Two Cattle smugllers accuse of Murder held after brief encounter with UP Police

admin

Two Cattle smugllers accuse of Murder held after brief encounter with UP Police



कासगंज. उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने मुठभेड़ के भैंस चोर गिरोह (Cattle Smuggler) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन पर एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का भी आरोप है. पुलिस मुठभेड़  (Police Encounter) में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. फिलहाल पुलिस ने दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से .315 बोर का एक-एक तमंचा, 7 जिंदा कारतूस, 5 खोखा कारतूस और एक बाइक बरामद की है.
बता दें कि जनपद कासगंज के थाना सिकन्दरपुर वैश्य के ग्राम नगला डंबर में 16 और 17 नवंबर की दरम्यानी रात ये बदमाश महेश चंद नामक शख्स के घर के बाहर बंधी भैंस चोरी करके ले जा रहे थे, तभी महेश चंद के 21 वर्षीय बेटे जसवीर की नजर इस पर पड़ गई. उसने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने जसवीर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस संबंध में थाना सिकन्दरपुर वैश्य में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध हत्या और डकैती का मामला दर्ज कराया गया था.
कासगंज के पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी पटियाली के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस और स्थानीय पुलिस सहित चार टीमों का गठन किया. ये टीमें उन बदमाशों की तलाश में जुटी थीं. इसी क्रम में बीती रात सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के कतारपुर तिराहे के पास वाहनों और लोगों की चेकिंग की जा रही थी. इस बीच एक बाइक पटियाली की तरफ से आती दिखाई दी. पुलिस के मुताबिक, उन्होंने बाइक सवार को रोकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम ने बताया कि उन्होंने खुद को बचाते हुए आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे वहीं गिर पड़े.
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों में एक की पहचान एटा के जैथरा जनपद स्थित धुमरी थाना क्षेत्र में रहने वाले बबूल उर्फ जुम्मन, जबकि दूसरे ने अपना नाम सद्दाम बताया है, जो कासगंज कोतवाली के नदरई थाना का रहने वाला है. इनके पास से .315 बोर के दो तमंचा, 7 जिंदा कारतूस, 5 खोखा कारतूस बरामद किए गए.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में 16/17 नवंबर की रात जसवीर की हत्या का जुर्म कुबूल लिया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस वारदात में उनके साथ एक और साथी अजीम भी शामिल था, जिसका घर पटियाली स्थित भरगैन थाना क्षेत्र में ही पड़ता है. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने बताया कि वे कल रात भी चोरी के ही मकसद से बदांयू की तरफ जा रहे थे. उन्होंने अपने साथी अजीम को गाड़ी लेकर गंगा जी के पास खड़ा होने का कहा था. अभियुक्तों द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस टीम भेजकर अजीम की तलाश कराई गई, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. घायल बदमाशों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Cattle Smuggling, Police encounter, UP police



Source link