‘तुम बस रन आउट मत होना’, सूर्या ने पोस्ट किया धोनी की फिल्म का डायलॉग, शिवम दुबे को कर दिया ट्रोल

admin

'तुम बस रन आउट मत होना', सूर्या ने पोस्ट किया धोनी की फिल्म का डायलॉग, शिवम दुबे को कर दिया ट्रोल



IPL 2025, LSG vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जीत के बाद मुंबई इंडियंस (MI) के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की एक फिल्म का डायलॉग अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी इस इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तारीफ की है और शिवम दुबे की टांग खींची है.
सूर्या ने पोस्ट किया धोनी की फिल्म का डायलॉग
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सोमवार को खेले गए IPL मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को 5 विकेट से हरा दिया. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इस मैच में 11 गेंदों पर नाबाद 26 रन ठोकते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को जीत दिलाई है. शिवम दुबे ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 37 गेंदों में 43 रनों की नाबाद पारी खेली. महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे ने मिलकर छठे विकेट के लिए 57 रन की नाबाद पार्टनरशिप की.
सूर्यकुमार यादव की इंस्टाग्राम स्टोरी
सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे के लिए एक स्टोरी डाली जो तुरंत वायरल हो गई. सूर्यकुमार यादव ने महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के एक डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए उसे धोनी और दुबे पर फिट बैठाया है. इस फिल्म के एक सीन में धोनी इंटर-स्कूल टूर्नामेंट के एक मैच में रन चेज के दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे. सूर्यकुमार यादव ने इन किरदारों की जगह असल जिंदगी के धोनी और शिवम दुबे को शामिल कर लिया.
(@HitmanCricket) April 14, 2025

 (@Delphy06) April 14, 2025

सूर्या ने शिवम दुबे को कर दिया ट्रोल
सूर्या ने धोनी और दुबे की फोटोज शेयर कर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘माही भाई- स्ट्राइक देगा तो तुम बना लोगे? दुबे- ट्राई कर लेंगे. माही भाई- ट्राई करना है तो हम ही कर लेते हैं. तुम बस रनआउट मत करवा देना.’ बता दें कि फिल्म की तरह ही महेंद्र सिंह धोनी ने असल जिंदगी में भी निराश नहीं किया. महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, तब चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 30 गेंदों पर 56 रनों की दरकार थी. महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे ने सिर्फ 27 गेंदों पर 57 रनों की अटूट साझेदारी की और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 167 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की.



Source link