तुलसी ही नहीं, इन पौधों को भी मकान की दक्षिण दिशा में न लगाएं, रुक जाएगी घर की प्रगति!

admin

तुलसी ही नहीं, इन पौधों को भी मकान की दक्षिण दिशा में न लगाएं, रुक जाएगी घर की प्रगति!



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: पेड़-पौधे का संबंध प्रकृति से होता है, लोग घरों का वातावरण शुद्ध करने के लिए धार्मिक पेड़-पौधे लगाते हैं. माना जाता है कि इससे हरियाली के साथ समृद्धि भी मिलती है. इतना ही नहीं, आजकल लोग घर के भीतर भी पौधे लगाने लगे हैं, जिससे घर की सुंदरता बढ़ती है.

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, घरों में पवित्र और धार्मिक पौधों को लगाने से वास्तु दोष से भी मुक्ति मिलती है. पेड़-पौधे लगाने से घर की सुख और समृद्धि भी जुड़ी होती है, इसलिए घरों के भीतर पेड़ पौधे लगाते समय शास्त्रों के मुताबिक बताई गई विधि का ध्यान अवश्य रखना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर नुकसान हो सकता है.

अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि सनातन धर्म में कुछ पेड़ और पौधे ऐसे होते हैं, जिनकी पूजा की जाती है. घरों के भीतर लोग उनको लगाते हैं, लेकिन खास करके कुछ पौधे ऐसे हैं, जिसको दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए. जैसे तुलसी का पौधा, रोजमेरी प्लांट का पौधा, मनी प्लांट का पौधा, केले का पौधा, शम्मी का पौधा इन सभी पौधों को दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए.

शमी का पौधाज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शमी के पौधे का संबंध शनिदेव से है. अगर घरों में शमी का पौधा लगाते हैं तो शनिदेव की कृपा बनी रहती है, लेकिन शमी का पौधा दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए. इसके लिए पूर्व-ईशान कोण सबसे अच्छा माना जाता है.

तुलसी का पौधासनातन धर्म में तुलसी का पौधा पवित्र और पूजनीय होता है. अगर आप घरों में तुलसी का पौधा लगाना चाहते हैं तो पूर्व या उत्तर दिशा सबसे अच्छी मानी गई है. अगर आप दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा लगाते हैं तो इससे माता लक्ष्मी नाराज होती हैं.

केले का पौधाधार्मिक मान्यता के मुताबिक केले के पौधे में भगवान श्री हरि विष्णु का वास होता है. केले का पौधा उत्तर अथवा पूर्व दिशा में लगा सकते हैं. दक्षिण दिशा में केले का पौधा लगाना शुभ नहीं माना जाता.

मनी प्लांटज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मनी प्लांट के पौधे का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. अगर आप घरों में मनी का प्लांट लगाते हैं तो इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. लेकिन दक्षिण दिशा में इसे लगाने से धन का अभाव होता है. इसे उत्तर अथवा पूरब दिशा में लगाएं.

रोजमेरी प्लांटयह पौधा साल के 12 महीने पाया जाता है. मान्यता है कि इस पौधे को घरों में लगाने से शारीरिक और मानसिक परेशानियां दूर होती हैं. घरों में इस पौधे को लगाते समय दिशा का ध्यान अवश्य दें. इस पौधे को पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए.

(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Ayodhya News, Local18, Religion 18, Vastu tipsFIRST PUBLISHED : July 20, 2023, 19:43 IST



Source link