triple century hitting batsmen harry brook banned from ipl for 2 years because of this reason delhi capitals | Harry Brook: तिहरा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज पर IPL से 2 साल का बैन, यह बड़ा नियम तोड़ने की मिली सजा!

admin

triple century hitting batsmen harry brook banned from ipl for 2 years because of this reason delhi capitals | Harry Brook: तिहरा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज पर IPL से 2 साल का बैन, यह बड़ा नियम तोड़ने की मिली सजा!



Harry Brook Ban from IPL: इंटरनेशनल क्रिकेट में एक तिहरा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज को आईपीएल से दो साल के लिए बैन कर दिया गया है. 26 साल के इस युवा विस्फोटक बल्लेबाज ने एक बड़ा नियम तोड़ा, जिसके चलते उन्हें यह सजा मिली है. यह बल्लेबाज कोई और नहीं, बल्कि इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक हैं. ब्रूक आगामी 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले थे, लेकिन उन्होंने लीग से हटने के बड़ा फैसला लिया.
इस वजह से मिली सजा
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले दो सालों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बैन कर दिया है. बीसीसीआई ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को इसकी जानकारी दे दी है. बीसीसीआई की नई पॉलिसी के अनुसार ब्रूक अगले दो सालों तक ऑक्शन में भाग नहीं ले सकते हैं, क्योंकि उन्होंने आखिरी समय में इस आईपीएल सीजन से हटने का फैसला किया है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया, ‘ईसीबी और ब्रूक को आधिकारिक रूप से सूचित किया गया है कि बीसीसीआई ने अपनी पॉलिसी के अनुसार उन्हें दो साल के लिए बैन कर दिया है, जो पिछले साल आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना नाम दर्ज कराने से पहले प्रत्येक खिलाड़ी को बताई गई थी. यह बोर्ड द्वारा निर्धारित एक पॉलिसी है और प्रत्येक खिलाड़ी को इसका पालन करना होगा.’
IPL से हटने का लिया था फैसला
आईपीएल द्वारा शुरू किए गए एक नए नियम के अनुसार, ‘कोई भी खिलाड़ी जो ऑक्शन में रजिस्टर होता है और चुने जाने के बाद सीजन शुरू होने से पहले खुद को लीग से हटने का फैसला लेता है, उसे टूर्नामेंट और ऑक्शन से 2 सीजन के लिए बैन कर दिया जाएगा.’ बता दें कि ब्रूक ने नेशनल टीम के साथ अपनी प्रतिबद्धताओं की तैयारी की आवश्यकता का हवाला देते हुए लगातार दूसरे सीजन में आईपीएल से नाम वापस ले लिया है. उन्हें नवंबर में हुई मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले ऑक्शन  में भी उन्हें दिल्ली ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा था.
दिया था ये बयान
ब्रूक ने एक बयान में कहा था, ‘मैंने आगामी आईपीएल से हटने का बहुत मुश्किल फैसला लिया है. मैं दिल्ली कैपिटल्स और उनके समर्थकों से बिना शर्त माफी मांगता हूं. मुझे क्रिकेट से प्यार है. जब से मैं एक छोटा लड़का था, मैंने अपने देश के लिए खेलने का सपना देखा है और मैं इस स्तर पर अपने पसंदीदा खेल को खेलने का मौका पाकर बेहद आभारी हूं. जिन लोगों पर मुझे भरोसा है, उनके मार्गदर्शन में, मैंने इस निर्णय पर गंभीरता से विचार करने के लिए समय निकाला है. यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण समय है और मैं आगामी सीरीज की तैयारी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना चाहता हूं. ऐसा करने के लिए मुझे अपने करियर के सबसे व्यस्त दौर के बाद रिचार्ज करने के लिए समय चाहिए.’
इस युवा बल्लेबाज ने कहा था, ‘मुझे पता है कि हर कोई नहीं समझेगा और मैं उनसे उम्मीद नहीं करता, लेकिन मुझे वह करना होगा जो मुझे सही लगता है और अपने देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता और ध्यान बना हुआ है. मुझे जो अवसर मिले हैं और जो समर्थन मुझे मिला है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं.’ ब्रूक का यह फैसला दिल्ली कैपिटल्स को शायद पसंद नहीं आएगा, जिन्होंने पिछले साल उनकी दादी के निधन के बाद नाम वापस लेने के बाद उन्हें फिर से साइन किया था. बता दें कि हैरी ब्रूक इंटरनेशनल क्रिकेट में तिहरा शतक ठोकने का कमाल कर चुके हैं. उन्होंने  पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में ट्रिपल सेंचुरी बनाई थी. यह टेस्ट में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक भी है.



Source link