Trent Boult reveals proudest moment of his career and it is connected to India world test championship | Trent Boult: बोल्ट ने बताया करियर में क्या है सबसे बड़ी उपलब्धि? ये टूर्नामेंट जीतना है अहम

admin

Share



Trent Boult On World Test Championship: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का मानना है कि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC)जीतना न्यूजीलैंड के किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है. बोल्ट का साथ ही मानना है कि इस शानदार उपलब्धि को दोहराए जाने की संभावना नहीं है. न्यूजीलैंड ने 2021 में भारत की मजबूत टीम पर 8 विकेट से जीत के साथ पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती जो टीम का पहला ICC खिताब था. 
ट्रेंट बोल्ट ने दिया ये बड़ा बयान 
ट्रेंट बोल्ट को लगता है कि 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले देश का डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचना और फिर भारत को हरा देना जिसके पास इतने सारे प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, ऐसा ‘फिर कभी नहीं होगा. बिग बैश लीग में खेल रहे बोल्ट ने कहा, ‘हमारे लिए टेस्ट खेलने वाले राष्ट्र के रूप में उस चरण तक पहुंचना, जबकि हम संभवत: साल में 8 टेस्ट ही खेल रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘फाइनल में पहुंचने के लिए दो साल तक सकारात्मक नतीजे हासिल करना और फिर एक अरब 40 करोड़ की आबादी वाले भारत को हरा देना, ऐसा फिर कभी नहीं होगा.’
‘खिलाड़ियों के लिए गौरवपूर्व उपलब्धियों’ 
इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब आप इसके (भारत के) विशाल आकार को देखते हैं तो यह किसी भी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी की सबसे गौरवपूर्ण उपलब्धियों में से एक है.’ गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने की क्षमता रखने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट खेल के सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रतिभाओं में से एक हैं.
केंद्रीय अनुबंध से हुआ मुक्त 
पिछले साल न्यूजीलैंड क्रिकेट ट्रेंट बोल्ट को उनके केंद्रीय अनुबंध से मुक्त करने पर सहमत हो गया था, क्योंकि वह दुनिया भर की टी20 लीग के लिए खुद को उपलब्ध कराना चाहते थे. उन्होंने कहा, ‘मैंने टेस्ट क्षेत्र में जो कुछ भी हासिल किया है उस पर मुझे गर्व है, लेकिन मेरे तीन छोटे बच्चे हैं और मैं अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हूं.’
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link