दुबई: न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने उम्मीद जताई कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को अहम मुकाबले में वो बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी का फायदा उसी तरह से उठा सकेंगे जैसा शाहीन शाह अफरीदी ने किया था.
शाहीन अफरीदी ने मचाया था गदर
पाकिस्तान के 21 साल के शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने अपने शुरूआती 2 ओवरों में रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट चटकाये थे. पाकिस्तान ने बीते रविवार को खेले गए इस मैच को 10 विकेट से जीता था.
Shaheen Shah Afridi!! pic.twitter.com/t7Gr5jXGXD
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 24, 2021
शाहीन जितने खतरनाक ट्रेंट बोल्ट?
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ आउट होते हुए देखने के बाद, ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच नॉक-आउट जैसे इस मैच में वैसा ही प्रदर्शन करना चाहते है.
‘शाहीन को देखना शानदार रहा’
भारत के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर बोल्ट ने कहा, ‘उस दिन शाहीन ने जिस तरह से गेंदबाजी की, एक बाएं हाथ के गेंदबाज के तौर पर उसे देखना मेरा लिए शानदार था. मेरी गेंद भी थोड़ी स्विंग करती है और उस नजरिए से मुझे उम्मीद है कि मैं वही कर सकता हूं जो शाहीन ने उस रात किया था.’
यह भी पढ़ें- T20 WC: कोहली को इस ऑलराउंडर पर पूरा भरोसा, न्यूजीलैंड के खिलाफ मिलेगा मौका?
WC 2019 सेमीफाइनल में भारत का बुरा हाल
ट्रेंट बोल्ट भी कई बार भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर चुके है जिसमें 2019 वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच भी शामिल है. इस मुकाबले में उन्होंने कप्तान विराट कोहली को आउट किया था जबकि उनके साथी तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने रोहित शर्मा और केएव राहुल को पवेलियन की राह दिखाई थी, जिससे 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय भारत का स्कोर पांच रन पर तीन विकेट हो गया था.
‘शुरुआती विकेट लेना जरूरी’
ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने कहा, ‘भारत के पास शानदार बल्लेबाज है, ऐसे में बॉलिंग ग्रुप के तौर पर हमारे लिए पारी की शुरुआत में विकेट लेना जरूरी है.’ टूर्नामेंट में अब तक टारगेट का पीछा करने वाली टीमें ज्यादा कामयाब रही है.
‘भारत के खिलाफ खेलना चैलेंज’
बोल्ट ने कहा, ‘भारत के खिलाफ कई चुनौतियां होंगी. उनके पास शानदार बल्लेबाजी क्रम है. हमें बस अपने विकल्पों के साथ स्पष्ट होने की जरूरत है कि उनके खिलाड़ियों को कैसे रोका जाए. आप जाहिर तौर पर उन्हें जितना मुमकिन हो उतना बड़ा टारगेट देना चाहेंगे.’
दोनों टीम को पहली जीत की तलाश
न्यूजीलैंड को भी पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा ऐसे में दोनों टीमें जीत का अपना खाता खोलना चाहेगी. बोल्ट ने कहा, ‘टीम के खिलाड़ी भारत का सामना करने के लिए उत्साहित हैं. हम पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शुरुआत करने में नाकाम रहे. पाकिस्तान की टीम अभी बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं.’
किस टीम का पलड़ा भारी?
वनडे वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021 (World Test Championship 2021) जैसे आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ जीत की वजह से न्यूजीलैंड का पलड़ा थोड़ा भारी होगा लेकिन ट्रेंट बोल्ट ऐसा नहीं मानते है.
‘अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद’
ट्रेंट बोल्ट ने कहा, ‘मैं ये नहीं कहूंगा कि हमारा पलड़ा थोड़ा भारी होगा. दोनों टीमों में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं. कुछ प्लेयर्स ने यहां आईपीएल में खेला है और जाहिर तौर पर भारतीय खिलाड़ियों से उनके अच्छे रिश्ते है. हम उम्मीद कर रहे है कि कल अच्छा करेंगे.’
Source link