न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने दुनिया का सबसे अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है. ट्रेंट बोल्ट का नाम अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. ट्रेंट बोल्ट एक ही फ्रेंचाइजी की चार अलग-अलग टीमों के साथ चार टी20 खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. ट्रेंट बोल्ट ने शनिवार को यह बड़ी उपलब्धि हासिल की जब उनकी टीम एमआई केपटाउन ने अपना पहला SA20 का खिताब जीता. एमआई केपटाउन ने SA20 2025 के फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 76 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है.
ट्रेंट बोल्ट ने बनाया दुनिया का सबसे अनोखा रिकॉर्ड
ट्रेंट बोल्ट 2020 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीतने वाली रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे. ट्रेंट बोल्ट ने 2023 में एमआई न्यूयॉर्क के साथ एमएलसी (मेजर लीग क्रिकेट) खिताब, 2024 में एमआई एमिरेट्स के साथ आईएलटी20 (इंटरनेशनल लीग टी20) और शनिवार 8 फरवरी 2025 को एमआई केपटाउन के साथ एसए20 खिताब जीता. ट्रेंट बोल्ट इसी के साथ ही एक ही फ्रेंचाइजी की चार अलग-अलग टीमों के साथ चार टी20 खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए.
ट्रेंट बोल्ट ने मचाया गदर
ट्रेंट बोल्ट ने शनिवार को एमआई केपटाउन की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई है. ट्रेंट बोल्ट ने SA20 2025 के फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट चटका दिए. ट्रेंट बोल्ट को SA20 2025 के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बता दें कि इस साल ट्रेंट बोल्ट को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है.
SA20 2025 में झटके 11 विकेट
ट्रेंट बोल्ट ने SA20 2025 के 11 मैचों में 24.00 की औसत से 11 विकेट झटके हैं. ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए 78 टेस्ट मैच में 27.5 के औसत से 317 विकेट अपने नाम किए थे, जबकि 114 वनडे मैचों में उन्होंने 24.39 के औसत से 211 विकेट झटके हैं. 61 टी20 इंटरनेशनल मैचों में ट्रेंट बोल्ट ने 21.43 के औसत से 83 विकेट हासिल किए थे. ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक रहे हैं. पिछले साल इस धाकड़ गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.