Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, माइग्रेन का दर्द क्यों होता है? | Trending Quiz General Knowledge Question Do you know Migraine pain and what causes migraines

admin

Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, माइग्रेन का दर्द क्यों होता है? | Trending Quiz General Knowledge Question Do you know Migraine pain and what causes migraines



General Knowledge Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज किसी वरदान से कम नहीं है. इन दिनों प्रतिभागी अपना जीके मजबूत करने के के लिए इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के सवालों को खूब सर्च कर रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो महत्वपूर्ण परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं.
सवाल 1 – बताएं, आखिर शरीर का कौन-सा अंग मौत के बाद भी बढ़ता रहता है? जवाब 1 – न्यूज मीटर (newsmeter.in) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एक अध्ययन के अनुसार, मृत्यु के बाद बाल और नाखूनों के बढ़ने का मिथक एक जैविक प्रक्रिया पर आधारित है जो मृत्यु के बाद हो सकती है. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित इस अध्ययन में कहा गया है कि मृत्यु के बाद शरीर में पानी की कमी और सूखने की प्रक्रिया से त्वचा में सिकुड़न हो सकती है. मैपल्स और कई त्वचा विशेषज्ञों के अनुसार, इस सिकुड़न से बाल और नाखूनों के आसपास की त्वचा पीछे हट जाती है, जिससे बाल और नाखून अधिक लंबे दिखाई देते हैं. यह एक प्रकार का दृष्टि भ्रम है, जहां सिकुड़ी हुई त्वचा के विपरीत बाल और नाखून अधिक प्रमुख दिखाई देते हैं. हालांकि, वास्तविकता यह है कि बाल और नाखूनों की वृद्धि के लिए जटिल हार्मोनल संतुलन की आवश्यकता होती है, जो मृत्यु के बाद संभव नहीं होता.
सवाल 2 –  वो कौन सी आदते हैं, जो चेहरे को बूढ़ा बनाती हैं?जवाब 2 –  क्लीवलैंड क्लिनिक (clevelandclinic.org) की एक रिपोर्ट की मानें तो, शराब, कम नींद और तनाव की वजह से चेहरा बूढ़ा होने लगता है. 
सवाल 3 – किस विटामिन की कमी से होंठ फटने लगते हैं?जवाब 3 – दरअसल, शरीर में फोलेट (विटामिन B9), राइबोफ्लेविन (विटामिन B2), विटामिन B6 और B12 की कमी से होंठ रूखे और फटने लगते हैं.
सवाल 4 – क्या आप जानते हैं, किस विटामिन की कमी से चेहरा डल पड़ने लगता है?जवाब  4 – दरअसल, रेड ऑनलाइन (redonline) की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, सभी अंगों की तरह, त्वचा को ठीक से काम करने के लिए जरूरी विटामिन की आवश्यकता होती है, और विटामिन डी उनमें से एक है, विटामिन डी मुख्य रूप से त्वचा में संश्लेषित होता है जो यूवी प्रकाश के संपर्क में होता है, अगर आहार या सप्लिमेंट्स से प्राप्त नहीं किया जाता है. रिपोर्ट में बताया गया है, कि स्किन विटामिन डी की कमी का संकेत हो सकती है.
सवाल 5 –  क्या आप जानते हैं, माइग्रेन का दर्द क्यों होता है?जवाब 5 –  हेल्थ यूसीडेविस ईडीयू (ealth.ucdavis.edu) की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट की मानें तो, माइग्रेन की संभावना एक नस के कारण होती है जो ड्यूरा (दिमाग की बाहरी झिल्ली) में सूजन पैदा करती है, जिससे दर्द फैलता है और स्थानीय रक्त प्रवाह में बदलाव आता है. माइग्रेन के पीछे आनुवंशिक कारण भी हो सकते हैं. माइग्रेन अटैक को शुरू करने वाले कई तरह के ट्रिगर होते हैं. आमतौर पर एस्ट्रोजेन लेवल की कमी (मासिक धर्म से पहले), शराब का सेवन, तनाव, ठंडी जलवायु की लहरें, और नींद की कमी शामिल हैं.
इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
(https://health.ucdavis.edu/blog/cultivating-health/migraine-causes-symptoms-treatments-and-more/2022/12)
Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. ज़ी न्यूज़ इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. 



Source link