trending quiz general knowledge question which fruit seeds poisonous to health | Trending Quiz: क्या आप जानते हैं, किस फल के बीज को खाने से हो सकती है मौत?

admin

trending quiz general knowledge question which fruit seeds poisonous to health | Trending Quiz: क्या आप जानते हैं, किस फल के बीज को खाने से हो सकती है मौत?



General Knowledge Trending Quiz: फल का सेवन करना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. क्या आप जानते हैं कुछ फल के बीज आपकी सेहत के लिए खतरनाक होते हैं. उन बीजों में जहर होता है वह खाने के लायक नहीं होते हैं. गलती से इन बीजों को खाने से शरीर में जहर फैल सकता है. आइए जानते हैं किस फल के बीज खाने से जान भी जा सकती है. 
सवाल- 1 किस फल के बीज को खाने से जा सकती है जान?  जवाब- 1 सेब सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है लेकिन इसके बीज काफी जहरीले होते हैं. सेब में बीज में एमिग्डालिन नामक यौगिक होता है जिसे चबाते ही हाइड्रोजन साइनाइड छोड़ता है जो कि एक केमिकल है जिस वजह से इंसान की मौत हो सकती है. ऐसा तब होता है जब 1.52 मिलीग्राम हाइड्रोजन साइनाइड का सेवन करते हैं. 
सवाल- 2 किस सब्जी के बीज खाने से पथरी बन जाती है? जवाब- 2 टमाटर के बीज खाने से किडनी स्टोन की समस्या हो सकती है. टमाटर के बीजों में ऑक्सालेट पाया जाता है जो कि पथरी का कारण बन सकती है. 
सवाल- 3 कौन सा फल है जो 2 साल में पकता है?जवाब- 3 अनानास एक ऐसा फल है जो लगभग 2 साल में पकता है. अनानास वजन कम करने में काफी मददगार है. 
सवाल- 4  ऐसा कौन सा फल है जिसमें कीड़ा नहीं लगता?जवाब-  4 केला ऐसा फल है जिसमें कीड़े नहीं लगते. केले में साइनाइड नाम का केमिकल होता है जिस वजह से केले में कीड़े नहीं लगते हैं. केले में केले में पोटैशियम, विटामिन बी6, विटामिन सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. 
सवाल-  5 दिन में पकने वाला फल कौन सा है?जवाब-  5 चीकू एक दिन में पकने वाला फल है. पेड़ से तोड़ने के बाद एक दिन के अंदर  चीकू पक जाता है. चीकू पेड़ पर कच्चा रहता है. इसे तोड़कर रख देने के बाद कुछ ही घंटों के बाद यह पक जाता है. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 



Source link