Indian Railways changed rules at Prayagraj station. मौनी आमवस्या पर संगम में डुबकी लगाने देशभर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचते हैं. एक समय में ही पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज स्टेशन में एंट्री को लेकर खास व्यवस्था की है. इसके अनुसार स्टेशन में प्रवेश मिलेगा. दूसरे शहरों से पहुंचने वाले श्रद्धालु प्रयागराज स्टेशन पहुंचने से पहले व्यवस्था जान लें, जिससे उन्हें परेशानी न हो.
उत्तर रेलवे के पीआरओ के अनुसारमौनी अमावस्या के पर्व पर 8 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक प्रयागराज जंक्शन पर सिविल लाइंस की ओर से प्रवेश निषेध रहेगा. इस दौरान सिटी साइड की ओर से आगमन और सिविल लाइंस साइड की ओर से निकास की व्यवस्था लागू रहेगी.
ट्रेन में टीटी से मत लें पंगा, टिकट होने के बाद भी चलती ट्रेन से उतार सकता है, जानें रेलवे का यह खास नियम
यहां से मिलेगी ट्रेन
मेले में आने वाले जिन श्रद्धालओं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर जैसे मेजा रोड, मांडा रोड, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार, आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो, वे यात्री नैनी, प्रयागराज जंक्शन अथवा प्रयागराज -छिवकी स्टेशन से और जिन यात्रियों को कानपुर की ओर जैसे भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, एवं कानपुर सेंट्रल आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो, वे यात्री प्रयागराज जंक्शन से, जिन यात्रियों को मानिकपुर की ओर जैसे शंकरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, जैतवार, सतना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, रेलवे स्टेशन झांसी आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो, वे यात्री नैनी अथवा प्रयागराज -छिवकी स्टेशन से, जिन यात्रियों को लखनऊ की ओर जैसे अमेठी, प्रतापगढ़, ऊंचाहार, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री प्रयाग अथवा फाफामऊ स्टेशन से, जिन यात्रियों को अयोध्या की ओर जैसे फैजाबाद, अयोध्या, जौनपुर, आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री प्रयाग अथवा फाफामऊ स्टेशन से, जिन यात्रियों को वाराणसी की ओर जैसे रामनाथपुर, माधव सिंह, भदोही, ज्ञानपुर रोड, मंडुआडीह (बनारस), वाराणसी कैंट, भटनी, गोरखपुर, आदि स्टेशनों की यात्रा करनी हो, वो यात्री रामबाग़ अथवा झूसी स्टेशन से मेला स्पेशल ट्रेनों के द्वारा अपने गंतव्य स्थल की ओर प्रस्थान कर सकते हैं.
.Tags: Indian railway, Indian Railway news, PrayagrajFIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 20:19 IST
Source link