ट्रेन में पीली बोरी लेकर खड़ा था युवक, GRP ने पूछा – कौन हो? टिकट पर नाम देख भागे अफसर – boy sitting with yellow gunny bag in Samta express suddenly grp asked who are you in Jhansi railway station officers Ran off to know shocking truth

admin

ट्रेन में पीली बोरी लेकर खड़ा था युवक, GRP ने पूछा - कौन हो? टिकट पर नाम देख भागे अफसर - boy sitting with yellow gunny bag in Samta express suddenly grp asked who are you in Jhansi railway station officers Ran off to know shocking truth

Last Updated:March 07, 2025, 00:04 ISTJhansi Latest News : विशाखापट्टनम से हजरत निजामुद्दीन से बीच चलने वाली समता एक्सप्रेस जैसे ही झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जीआरपी-आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाया. टीम को जनरल कोच में एक युवक पीले बोरियों के साथ …और पढ़ेंझांसी रेलवे स्टेशन पर समता एक्सप्रेस में सफर कर रहे युवक को जीआरपी ने 91 किलो चांदी के साथ किया गिरफ्तार…झांसी. हजरत निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली समता एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रहे युवक को जीआरपी ने 91 किलो चांदी के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी चांदी की सिल्लियों और आभूषण को बोरियों में लेकर जा रहा था. जीआरपी ने झांसी रेलवे स्टेशन पर युवक को ट्रेन से उतारा और हिरासत में लिया. फिर जीएसटी विभाग को सूचना दी. जीएसटी विभाग की टीम ने चांदी जब्त कर ली. जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली कि समता एक्सप्रेस में चांदी की तस्करी की जा रही है. जैसे ही ट्रेन झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची जीआरपी प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार सिंह और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कौशिक ने अपनी-अपनी टीम के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया. सभी कोच की जांच शुरू की.

टीम को देखते ही जनरल कोच में बैठा एक युवक घबराकर शौचालय की तरफ जाने लगा. शक होने पर टीम ने उसे पकड़ा. पूछताछ करने पर उसने असलियत बताई. सुरक्षाकर्मियों ने उसे ट्रेन से उतार लिया. थाने लाकर बोरियां खुलवाईं. बोरियों में चांदी की सिल्लियां देखकर पुलिसकर्मी भी दंग रह गए. आनन-फानन में चांदी की तौल की गई. वजन लगभग 91 किलो निकला. चांदी के आभूषण भी युवक के पास से मिले. बरामद चांदी की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई. पूछताछ में युवक ने अपना नाम राहुल कुशवाहा बताया. यह भी बताया कि वह आगरा के जगनेर क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी युवक नागपुर स्टेशन से चांदी लेकर मथुरा के एक व्यापारी को देने जा रहा था.

ट्रेन से ससुराल जा रही थी दुल्हन, पति से बोली – ‘बाथरूम जाना है’, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, गेट खोलते ही हुआ बेहोश!

जीआरपी एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जीएसटी टीम ने चांदी जब्त कर ली है. आगे की कार्रवाई जीएसटी टीम करेगी. आरोपी को माल सुरक्षित पहुंचाने पर 11 हजार रुपये मिलने थे. उसे बोरियों में क्या है और उसकी क्या कीमत है, इसकी जानकारी नहीं थी. चांदी की सिल्लियों को गत्तों में पैक किया गया था. इनमें व्यापारियों के नाम भी लिखे थे.’
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :March 06, 2025, 23:18 ISThomeuttar-pradeshट्रेन में पीली बोरी लेकर खड़ा था युवक, GRP को हुआ शक, खोलकर देखा तो उड़े होश

Source link