Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 15, 2025, 20:38 ISTDDU Railway Station: पाटलिपुत्र से एसएसवीटी बंगलूरू जा रही अप 22351 सुपरफास्ट एक्सप्रेस शनिवार की रात लगभग साढ़े 12 बजे पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर पहुंची. यात्री ट्रेन पर सवार हो रहे थे.X
डीडीयू रेलवे स्टेशन चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ट्रेन की छत पर चढ़ गया. सूचना मिलने पर आनन-फानन में आरपीएफ, जीआरपी और कमर्शियल विभाग के लोग पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया. गनीमत यह रही की किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई.
काफी देर तक स्टेशन पर ही खड़ी रही ट्रेनदरअसल, स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात अर्धविक्षिप्त युवक प्लेटफार्म संख्या 3 पर खड़ी एसएमवीटी बंगलूरू सुपरफास्ट एक्सप्रेस की छत पर चढ़ गया. इससे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया. युवक करंट की चपेट में न आ जाए इसके लिए लोग चीखने चिल्लाने लगे. आरपीएफ ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा. इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो सकी.
ट्रेन की छत पर लेट गया युवकपाटलिपुत्र से एसएसवीटी बंगलूरू जा रही अप 22351 सुपरफास्ट एक्सप्रेस शनिवार की रात लगभग साढ़े 12 बजे पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर पहुंची. यात्री ट्रेन पर सवार हो रहे थे. ट्रेन में काफी भीड़ थी. इसी बीच एक युवक किसी तरह ट्रेन की छत पर पहुंच गया. ट्रेन की छत से 25 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गुजरा है. स्लीपर कोच एस-2 की छत पर यात्रियों की नजर युवक पर पड़ी तो दुर्घटना की आशंका से वो चीखने चिल्लाने लगे. सभी लोग युवक को छत पर लेटने के लिए कहने लगे. इस पर बिना शर्ट पहना युवक लेट गया.
करेंट से युवक की हो सकती थी मौतयात्रियों की सूचना पर आरपीएफ, वाणिज्य विभाग और जीआरपी मौके पर पहुंच गई. आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने युवक को समझाने का प्रयास किया. युवक की हरकत से पता चला कि वह विक्षिप्त है. इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. ओएचई वायर की लाइन काटी गई. इसके बाद सीढ़ी लगाकर प्रदीप कुमार रावत स्वयं छत तक पहुंचे और युवक को समझा बुझाकर नीचे उतारा. इसके बाद मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली. लगभग 2 घंटे बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. वहीं, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रातव ने बताया कि युवक अर्धविक्षिप्त था और उसे समझा बुझाकर छत से नीचे उतारा गया अन्यथा करेंट से उसकी मौत हो सकती थी.
Location :Chandauli,Uttar PradeshFirst Published :February 15, 2025, 20:38 ISThomeuttar-pradeshट्रेन की छत पर चढ़ा युवक और आरपीएफ को लगी भनक, डीडीयू स्टेशन पर मचा हड़कंप