ट्रेन के AC कोच में बैठा था शख्स, GRP ने कहा- ‘बैग खोलना अपना’, फिर जो मिला.. देख खूब खुश हुए अफसर

admin

ट्रेन के AC कोच में बैठा था शख्स, GRP ने कहा- 'बैग खोलना अपना', फिर जो मिला.. देख खूब खुश हुए अफसर

Last Updated:March 04, 2025, 15:53 ISTBasti News : सीओ जीआरपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को चेक किया गया. जीआरपी टीम ट्रेन के एसी कोच में चेकिंग के लिए स्‍पेशली चढ़ी थी. उसके पास से पुलिस को बड़ी बरामदगी …और पढ़ेंमुखबिर की सूचना पर जीआरपी की टीम ने ट्रेन के एसी कोच में छापा मारा…बस्ती: बस्‍ती रेलवे स्‍टेशन पर सब कुछ ठीक चल रहा था. ट्रेनें समय से आ-जा रही थीं. पैसेंजर भी सामान्‍य तरीके से प्‍लेटफॉर्म पर बैठे अपनी ट्रेन आने का इंतजार कर रहे थे. अचानक जीआरपी की टीम दौड़ी हुई प्‍लेटफार्म की ओर आई. उसे इंतजार था एक ट्रेन के आने का. जीआरपी इस ट्रेन में चैकिंग करने वाली थी. उसे एक बड़ी टिप मिली थी. एक यात्री के बारे में ऐसी सूचना, जिसे पकड़ लिए जाने के बाद बड़ी बरामदगी हो सकती थी. वो भी करोड़ों रुपये के जवाहरातों की. हुआ भी कुछ ऐसी ही, जिसके देख यात्री से लेकर जीआरपी टीम की आंखें भी फटी की फटी रह गईं. आइये जानते हैं इस बारे में..

दरअसल, बस्ती रेलवे की जीआरपी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 1 करोड़ 25 लाख कीमत के सोने के आभूषण ट्रेन से बरामद किए हैं. तस्कर अवैध रूप से सोने के आभूषणों की तस्करी कर लखनऊ से गोरखपुर ले जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर जीआरपी की टीम ने ट्रेन के एसी कोच से तस्कर को अरेस्ट किया है.

ट्रेनों में संदिग्ध वस्तुओं की जांच का अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान जीआरपी को सूचना मिली थी कि ट्रेन नंबर 20103 एलटीटी एक्सप्रेस (Ltt Gkp Superfast Express) के बी2 कोच में तस्करी कर अवैध रूप से सोना ले जाया जा रहा है. इस दौरान 30 वर्षीय लालू माहीश नाम के व्यक्ति की चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान उसके पास से 1574 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए. इनकी बाजार के हिसाब से कीमत 1 करोड़ 25 लाख बताई जा रही है. इस बरामदगी के बाद जीआरपी की टीम और अफसर काफी खुश हुए, क्‍योंकि उन्‍होंने एक अपराध का खुलासा किया.

पकड़ा गया तस्कर लालू माहीश पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. उसने बताया कि जुयेब खान नामक शख्‍स ने उसे सोने के आभूषण दिए थे. यह आभूषण गोरखपुर में डिलीवरी करने थे. जीआरपी ने गोल्ड तस्कर को अरेस्ट कर लिया है.

सीओ जीआरपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को चेक किया गया. इसके पास से 1 करोड़ 25 लाख कीमत के सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं. अवैध रूप से ले जाए जा रहे सोने के आभूषण को सील किया गया है. इस की जानकारी आयकर, सचल दल और राज्यकर विभाग को सूचना दी गई है, जो बरामद सोने की वैधता की जांच कर रहे हैं.
Location :Basti,Basti,Uttar PradeshFirst Published :March 04, 2025, 15:53 ISThomeuttar-pradeshट्रेन के AC कोच में बैठा था शख्स, GRP ने कहा- ‘बैग खोलना अपना’, फिर जो मिला..

Source link