Travis Head vs India: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही टीम का एक बार फिर ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया. पिछले 12 सालों से इस ट्रॉफी का भारत को इंतजार है और अब 2027 तक रहने वाला है. ऑस्ट्रेलिया का एक खिलाड़ी टीम इंडिया के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ है जिसने टीम का टेस्ट चैंपियन बनने का भी सपना तोड़ा था और अब वर्ल्ड कप खिताब में भी अकेले दम पर टीम को ट्रॉफी जिताई. कई लोगों को तो इस खिलाड़ी के बारे में पता तक नहीं होगा. आइए आपको बताते हैं ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड का बारे में, जिन्होंने 5 महीने में ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में दो ICC ट्रॉफी जीता दीं.
WTC फाइनल जीतने का सपना तोड़ाइसी साल जून में केनिंगटन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच खेला गया. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर ट्रॉफी जीती. इस मैच में ट्रैविस हेड ही वो बल्लेबाजी थे, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रनों का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया था. हेड ने 163 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. हालांकि, स्टीव स्मिथ ने भी 121 रन बनाए थे, लेकिन इम्पैक्टफुल पारी थी हेड की. इस पारी के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बड़ी बढ़त ली और फिर गेंदबाजों का कमाल से कंगारू वर्ल्ड चैंपियन बने.
209 रनों से हारा भारत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यह इस चैंपियनशिप में टीम की लगातर दूसरी हार थी. 2021 में न्यूजीलैंड ने हराया था. ऑस्ट्रेलिया इस मैच की पहली पारी में हेड(163) और स्मिथ(121) के दम पर 496 रन पर ऑलआउट हुई. भारत की पहली पारी अजिंक्य रहाणे(89 रन) और रवींद्र जडेजा(48 रन) के जरूरी पारियों के चलते 296 रन पर सिमटी. कंगारुओं ने 173 रनों की बढ़त लेते हुए 270 रनों पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. भारत को जीत के लिए 443 रनों का लक्ष्य मिला. चौथी पारी में भारतीय टीम 234 रन ही बना सकी और 209 रन से मैच हार गई.
वर्ल्ड कप टीम में नहीं थे शामिल
दिलचस्प बात देखिए कि ट्रैविस हेड वर्ल्ड कप 2023 की ऑस्ट्रेलिआई टीम का हिस्सा नहीं थे. हुआ यूं कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी. वहां टीम के सलामी बल्लेबाज हेड का हाथ टूट गया. सीरीज के चौथे वनडे मैच में अफ्रीकी पेसर जेराल्ड कोएट्जी की एक शॉर्ट गेंद हेड के बाएं हाथ पर लग गई थी. इसके बाद से ही वह टीम से बाहर हो गए थे. ऑस्ट्रेलिया ने हेड के बिना यानी 14 खिलाड़ियों के साथ ही वर्ल्ड कप में खेलने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में कुछ खास शुरुआत नहीं रही. शुरुआत दो मैचों में टीम को हार मिली। इस बीच खबर आई कि हेड टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं और भारत के लिए जल्द ही रवाना होंगे.
वापसी करते हुए किया बड़ा धमाका
वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेड की टीम में वापसी हुई. 42 दिन बाद मैदान पर लौटते ही हेड ने तो तहलका मचा दिया. ट्रेविस हेड ने इस मैच में शतक ठोक दिया है. हेड ने ओपनिंग करते हुए 59 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके और 6 छक्के मारे। हेड ने इस मैच में सिर्फ 10वें ओवर में 25 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. यह उनका सबसे बेहतरीन कमबैक था.
भारत के लिए फिर बने काल
टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल की तरह ही वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भी भारत के लिए ट्रैविस हेड एक बुरा सपना जैसा रहे. हेड ने इस मैच में 120 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के 47 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद हेड ने जिम्मेदारी निभाते हुए पहले धीमी बल्लेबाजी करते हुए खुद को सेट किया क्रीज पर जमने के बाद उन्होंने बड़े शॉट्स लगाना शुरू कर दिए. इसमें उनका बखूबी साथ दिया मार्नस लाबुशेन ने. लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए. भारत से मिले 241 रनों के लक्ष्य का पीछा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 43 ओवर में बड़ी आसानी से कर लिया.