Travis Head suffers fracture in left hand Before ICC ODI World Cup 2023 | World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस खिलाड़ी की किस्मत ने दिया धोखा, हाथ में हुआ फ्रेक्चर

admin

alt



ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की आगाज 5 अक्टूबर से भारत की धरती पर होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए 7 टीमों के अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. लेकिन टूर्नामेंट से पहले एक टीम को अपने स्क्वॉड में बदलाव करना पड़ सकता है. इस खिलाड़ी का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है. इस खिलाड़ी के हाथ में फ्रेक्चर हुआ है. ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस खिलाड़ी का ठीक होना मुश्किल माना जा रहा है.
वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस खिलाड़ीऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले चोटिल हो गए हैं. ट्रेविस हेड (Travis Head) के साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान बाएं हाथ में फ्रेक्चर हो गया है, जिससे अगले महीने वर्ल्ड कप में उनकी भागीदारी पर संशय बन गया है. चौथे वनडे में सातवें ओवर में अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जे की शार्ट गेंद उनके बाएं हाथ के ग्लव्ज पर लगी, जिसके बाद इस खिलाड़ी ने तीन और गेंद का सामना किया लेकिन वह असहज दिखे और उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा. आस्ट्रेलिया को इस मैच में 164 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा.
कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दिया चोट पर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘फ्रेक्चर की पुष्टि हो गई है.’ उन्होंने कहा कि शनिवार को उनके हाथ के और स्कैन किए जाएंगे जिसके बाद उनकी चोट के बारे में अधिक जानकारी मिल पाएगी. मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘उसे इससे उबरने में कितना समय लगेगा, इसके समय की जानकारी कल ही मिल पाएगी.’ भारत में पांच अक्टूबर से शुरु होने वाले वर्ल्ड कप में बस कुछ ही हफ्तों का समय बचा है और अगर हेड शुरूआती मैचों में नहीं खेल पाते हैं तो मिचेल मार्श को पारी का आगाज कराया जा सकता है. लेकिन अगर हेड वर्ल्ड कप से बाहर हो जाते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल कर सकते हैं.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वॉड-
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा और मिचेल स्टार्क.



Source link