trauma center doctor no facilities take the patient elsewhere – News18 हिंदी

admin

trauma center doctor no facilities take the patient elsewhere – News18 हिंदी



वसीम अहमद /अलीगढ़: अलीगढ़-कानपुर मार्ग गांव जसरथतपुर पर बना ट्रामा सेंटर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. इस ट्रामा सेंटर खोलेने का उद्देश्य था कि गंभीर रूप से घायल मरीजों को सही समय पर इलाज मिले. जिससे उनकी जान बच सकें. लेकिन यह ट्रामा सेंटर यहां के मरीजों के लिये सिर्फ सफ़ेद हाथी की तरह खड़ा रह गया है. लेकिन यहां आए मरीज को फ्रस्ट ऐड देकर तुरंत रेफर कर दिया जाता है. इस ट्रामा सेंटर में एक्स -रे मशीन से जैसे मूलभूत मेडिकल टूल्स नहीं है. इस अभाव के कारण यहां मरीजों को सही इलाज नहीं मिल रहा है, जिसके वजह से उनकी हालत गंम्भीर हो जाती है.

जीटी रोड पर होने वाली सड़क दुर्घटना को देखते हुए सरकार द्वारा अलीगढ़ कानपुर मार्ग के गांव जसरथपुर ट्रामा सेंटर 2017 में पंडित दीनदयाल चिकित्सालय से संबंधित ट्रामा सेंटर की स्थापना की गई थी. लेकिन 7 साल बीत जाने के बाद भी आज ट्रामा सेंटर में दो इमरजेंसी डॉक्टरों की ही तैनाती है. जबकि यहां पर बाल रोग,हड्डी रोग और सर्जन सहित कुल 50 नर्सिंग स्टाफ की तैनाती अनिवार्य है. 7 साल हो गया लेकिन यहां मेडिकल इंस्ट्रूमेंट की कमी है.

सुविधा न होने के कारण करना पड़ता है रेफरअस्पताल में तैनात इमरजेंसी डॉक्टर नरेन्द्र तिवारी ने बताया की एक्सीडेंट के मरीजों को जब यहां लाया जाता है. जो गंभीर रूप से घायल होते हैं. उन्हें प्राथमिक उपचार देखकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जाता है. अभी चिकित्सकों सहित नर्सिंग स्टाफ की पूरी तैनाती नहीं हैं. सरकार को विभाग द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही ट्रामा सेंटर पर चिकित्सकों और स्टाफ के अलावा सभी संसाधनों की व्यवस्था हो जाएगी.

नियुक्ति को लेकर प्रपोजल चल रहाअलीगढ़ सीएमओ नीरज त्यागी ने बताया कि शासन में चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर प्रपोजल चल रहा है. शासन द्वारा शीघ्र ही चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनात की जाएगी. इसके बाद ट्रामा सेंटर उचित तरीके से क्रियाशील हो जाएगा. वर्तमान समय में ट्रामा सेंटर पर दो डॉक्टरों की तैनाती है. एक डॉक्टर स्वास्थ्य सही नहीं होने के कारण अभी छुट्टी पर चल रहे हैं. स्वास्थ्य सही होने के बाद वह शीघ्र ही अपनी ड्यूटी पर लौट आएंगे. शासन की मंशा है कि हर ट्रामा सेंटर पर मरीजों को उचित उपचार मिले. वहीं सफाई कर्मियों द्वारा ट्रामा सेंटर में दवाई वितरण की जाने के मामले पर सीएमओ ने कहा कि इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराई जाएगी.
.Tags: Aligarh news, Local18FIRST PUBLISHED : March 24, 2024, 14:15 IST



Source link