शाश्वत सिंह/झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक दिलचस्प धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया. यह धरना प्रदर्शन इसलिए दिलचस्प है कि एक तरफ जहां बिजली की समस्या से परेशान लोग ट्रांसफार्मर लगाने के लिए मांग उठाते हैं, वहीं झांसी के एक इलाके में लोग ट्रांसफार्मर हटाने के लिए धरना दे रहे हैं. ट्रांसफार्मर हटाने के लिए लोग इसलिए प्रदर्शन कर रहे थे क्योंकि यह ट्रांसफार्मर एक स्कूल के सामने लगा दिया गया है. इस वजह से स्कूली बच्चों के माता-पिता काफी चिंतित हो गए.ट्रांसफार्मर हटाने के लिए प्रदर्शनझांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र उन्नाव गेट जाने वाले मार्ग पर जिंदराज स्कूल बना हुआ है. इस स्कूल में कई बच्चे पढ़ने जाते हैं. आज बच्चों के माता-पिता ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया. जाम लगाने वालो का आरोप है कि विद्युत विभाग ने स्कूल के गेट पर तीन ट्रांसफार्मर लगा दिए हैं और तीनों ही ट्रांसफार्मर खुले हुए हैं. इससे कभी भी कोई भी बच्चा स्कूल आते-जाते समय इनकी चपेट में आकर करेंट का शिकार हो सकता है. परिजनों ने विद्युत ट्रांसफार्मर स्कूल गेट से हटाए जाने की मांग की है.बच्चों की जान के साथ ना हो खिलवाड़एक अभिभावक विनय श्रीवास्तव ने कहा कि यह ट्रांसफार्मर किसी भी बच्चे के लिए जान का खतरा बन सकता है. हर रोज बच्चे यहां से आते-जाते हैं. किसी भी बड़ी घटना का इंतजार नहीं किया जा सकता है. मौके पर पहुंचे बिजली विभाग और पुलिस के अधिकारियों को समझाने पर माता-पिता ने धरना खत्म किया. हालांकि, बिजली विभाग के एसडीओ ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है.FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 21:55 IST