Train Update: ग्वालियर से इटावा के बीच आसान होगा सफर, 7 मई से शुरू होगी पहली मेमो ट्रेन

admin

Train Update: ग्वालियर से इटावा के बीच आसान होगा सफर, 7 मई से शुरू होगी पहली मेमो ट्रेन



रिपोर्ट : विजय राठौड़

ग्वालियर. ग्वालियर से इटावा के लिए रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब ग्वालियर से इटावा के लिए पहली मेमो ट्रेन चलाई जा रही है. जो 4 घंटे में ग्वालियर से इटावा तक का सफर तय करेगी. ग्वालियर से इटावा के बीच चलाई जा रही मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टी यूनिट ट्रेन आगामी 7 मई से शुरू की जाएगी.

एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि झांसी मंडल ने ग्वालियर से इटावा के लिए मेमो ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. जिसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 01891 की शुरुआत ग्वालियर से इटावा के लिए 7 मई से की जाएगी.

यह होगी टाइमिंग

यह ट्रेन शाम के समय 5:30 ग्वालियर से इटावा के लिए रवाना होगी. जो रात 9:30 बजे इटावा पहुंचेगी. वहीं इटावा से ग्वालियर के लिए ट्रेन नंबर 01892 सुबह 7:10 पर चलेगी जो कि ग्वालियर 11:30 बजे पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन का शेड्यूल एनसीआर के सीपीटीएम ने जारी कर दिया है.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

ग्वालियर से इटावा के लिए चलाई जा रही मेमो ट्रेन इस रूट पर पड़ने वाले 16 स्टॉपेज पर रुकेगी. ट्रेन बिरलानगर, भदरौली, शनिचरा, रिठौरा कला, मालनपुर, नौनेरा, रावतपुरा, गोहद, सोंध, सोनी, अशोखर, भिंड, उदी मोड़ होते हुए इटावा पहुंचेगी.

यात्रियों को होगी भारी सुविधा

ग्वालियर से इटावा के लिए चलाई जा रही मेमो ट्रेन का लाभ आम यात्रियों को तो होगा ही. इसके अलावा इसका सर्वाधिक लाभ व्यापारी, छात्र, नौकरीपेशा को होगा. जो अपने अपने कार्य के लिए भिंड सहित छोटे-छोटे गांव आदि स्थानों से रोजाना ग्वालियर आते हैं. इससे उनके बस का किराया भी बचेगा और सफर में भी आराम मिलेगा और सुबह समय रहते हुए अपने प्रतिष्ठानों, कोचिंग व अपने कार्यालय आदि पर भी पहुंच सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Gwalior news, Indian railway, Train Time TableFIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 12:58 IST



Source link