अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रेल से सफर करने यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. अक्टूबर तक यात्रियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाराणसी जंक्शन (कैंट) रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग के अंतर्गत एक सितंबर से आगामी 15 अक्टूबर, 2023 तक नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. ऐसे में वाराणसी रेलवे स्टेशन से हो कर गुजरने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य रेखा शर्मा ने बताया कि इस नॉन-इंटरलॉकिंग काम की वजह से इस दौरान इस स्टेशन से होकर आवागमन करने वाली गाड़ियों के निरस्तीकरण, आंशिक निरस्तीकरण, परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली और शार्ट ओरिजिनेट/शार्ट टर्मिनेट की जाने वाली गाड़ियों की एक लिस्ट जारी की गई है. जिन गाड़ियों को निरस्त (रद्द) किया गया है उनमें आसनसोल वाराणसी मेमू एक्सप्रेस, वाराणसी आसनसोल मेमू एक्सप्रेस, कोलकाता गाजीपुर सिटी शब्द भेदी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बनारस भटनी एक्सप्रेस विशेष अनारक्षित, गाजीपुर सिटी प्रयागराज संगम मेमू एक्सप्रेस अनारक्षित स्पेशल, प्रयागराज संगम गाजीपुर सिटी मेमू एक्सप्रेस अनारक्षित स्पेशल गाड़ियां शामिल हैं. यह सभी गाड़ियां एक सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी.
इसके अलावा, जिन गाड़ियों का रास्ता बदल गया है उनमें पहले चरण में एक सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना, डॉ. अंबेडकर नगर कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस, दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस, बांदा टर्मिनस गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस, गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस, हावड़ा अमृतसर मेल, काशी एक्सप्रेस और सारनाथ एक्सप्रेस है.
इन गाड़ियों को भी किया गया रद्द
जो गाड़ियां 11 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी उनमें महामना एक्सप्रेस, सुपर फास्ट एक्सप्रेस, पटना जम्मू तवी अर्चना एक्सप्रेस, साधारण एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, मालदा टाउन आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस, मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस, नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस, हरिहर बरौनी अंबाला एक्सप्रेस, शालीमार गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, गोदिया एक्सप्रेस, गुवाहाटी द्वारका एक्सप्रेस, ओखा गुवाहाटी द्वारका एक्सप्रेस, गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस और स्पेशल क्लोन ट्रेन शामिल हैं.
शॉर्ट टर्मिनेशन गाड़ियां
जम्मू तवी एक्सप्रेस, काशी महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, वाराणसी साप्ताहिक, अहमदाबाद साप्ताहिक, लखनऊ सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस, लखनऊ वाराणसी सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस, वाराणसी सुल्तानपुर प्रतापगढ़ अयोध्या कैंट वाया होकर जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस हैं.
इन गाड़ियों का भी बदला रहेगा रास्ता
11 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक अमृतसर एक्सप्रेस, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, अहमदाबाद वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस, गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस गंगा कावेरी एक्सप्रेस हैं.
20 सितंबर से निरस्त गाड़ियों की लिस्ट
छपरा लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, टाटानगर अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, बनारस एक्सप्रेस, संबलपुर एक्सप्रेस, रांची बनारस एक्सप्रेस, अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी पाटलिपुत्र, हमसफर एक्सप्रेस, चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हुब्बल्लि बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस बनारस और बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल शामिल हैं.
और भी गाड़ियां रहेंगी प्रभावित
रेलवे की ओर से लगभग 200 से ज्यादा गाड़ियों की लिस्ट जारी की गई है. यहां पर सिर्फ प्रमुख गाड़ियों की ही जानकारी दी जा रही है. अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो सफर करने से पहले रेलवे की वेबसाइट पर जाकर अपनी ट्रेन का ताजा अपडेट जरूर ले लें.
.Tags: Indian Railways, Local18, Lucknow news, Train Cancel, Train scheduleFIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 08:46 IST
Source link