गोंडा: ट्रैक्टर को छोड़कर किसानों के इस्तेमाल होने वाले अधिकतर कृषि यंत्रों में इंजन आदि नहीं होते. ऐसे में बाकी यंत्रों के बारे में तो ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है लेकिन इस ठंड में उन्हें अपने ट्रैक्टर का ख्याल रखने की जरूरत है. तो आज हम आपको एक्सपर्ट के जरिए बताएंगे कि किन बातों का ध्यान रखते हुए किसान अपने ट्रैक्टर मेंटेन रख सकते हैं जिससे कि उन्हें जब जरूरत पड़े तब ट्रैक्टर उनका साथ देने के लिए तैयार रहे.
लोकल 18 से बातचीत के दौरान ट्रैक्टर एक्सपर्ट मिस्त्री छोटू बताते हैं कि ठंडियों में ट्रैक्टर का खास ध्यान रखना चाहिए क्योंकि ठंडी में इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है. इससे कई प्रकार की समस्या आने लगती है. ट्रैक्टर में कोई दिक्कत ना हो इसलिए यदि लंबे समय से ट्रैक्टर खड़ा है तो उसे बीच-बीच में स्टार्ट करते रहें. ठंड के मौसम में जिस दिन ट्रैक्टर का काम हो तो पहले उसे स्टार्ट कर 10 मिनट तक छोड़ दें. इससे ट्रैक्टर का इंजन ऑयल गर्मी पाकर अपने सामान्य अवस्था में आ जाता है और इंजन के पुर्जों के साथ अच्छे से काम करने लगता है. इसके बाद आप ट्रैक्टर से अपना काम कर सकते हैं.
इंजन ऑयल का रखें ध्यानछोटू बताते हैं कि ठंड में इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है जिससे इंजन को सही तरीके से वर्क करने में परेशानी हो सकती है. सुनिश्चित करें कि आप सही ग्रेड का इंजन ऑयल इस्तेमाल कर रहे हैं, जो ठंड में भी लुब्रिकेशन बनाए रखे.
सुबह ट्रैक्टर को स्टार्ट करेंठंड में ट्रैक्टर को सुबह स्टार्ट करने के बाद कम से कम 10 मिनट तक वॉर्म-अप के लिए छोड़ दें. यह इंजन के अंदर के पार्ट्स को सही तापमान पर लाने और इंजन ऑयल को ठीक से पूरे इंजन में घुमाने में मदद करता है.
बैटरी का ध्यान रखेंठंड में बैटरी की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है. बैटरी को समय-समय पर चेक करें और यदि जरूरत हो तो चार्ज करवाएं.
फ्यूल सिस्टम की करें देखभालठंड के कारण डीजल जम सकता है या फ्यूल लाइन ब्लॉक हो सकती है। फ्यूल टैंक को हमेशा आधा या उससे अधिक भरा रखें और एंटी-फ्रीज का उपयोग करें.
रेडिएटर और कूलेंट चेक करेंठंड में इंजन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए कूलेंट लेवल और रेडिएटर की स्थिति का ध्यान रखें. सही मात्रा में एंटीफ्रीज कूलेंट का उपयोग करना आवश्यक है.
टायर प्रेशर: ठंड में टायर का प्रेशर कम हो सकता है. समय-समय पर टायर का प्रेशर चेक करते रहें.
सफाई और कवरिंग: ट्रैक्टर को ठंड और नमी से बचाने के लिए इसे नियमित रूप से साफ करें और संभव हो तो कवर लगाकर रखें.
Tags: Gonda news, Local18FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 22:31 IST