Traffic police driving license will be suspended for 3 months if anyone jumps red signal thrice in moradabad

admin

Traffic police driving license will be suspended for 3 months if anyone jumps red signal thrice in moradabad



पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात व्यवस्था ट्रैफिक लाइट के सहारे संभाली जा रही है. सड़क पर लाल बत्ती तोड़ने वाले वाहन चालकों का चालान किया जा रहा है. इसके अलावा, यदि किसी ने तीन बार रेड सिग्नल पार किया तो परिवहन विभाग की ओर से उसका ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा. हालांकि, यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

शहर में अक्सर जाम की लगने वाली समस्या से निपटने के लिए मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगवाई गई है. बीते 22 फरवरी से शहर की यातायात व्यवस्था ट्रैफिक लाइट के सहारे संभाली जा रही है. मुरादाबाद के जिला अधिकारी (डीएम) शैलेंद्र कुमार सिंह ने संभागीय परिवहन विभाग व यातायात पुलिस को ट्रैफिक सिग्नल का सख्ती से पालन कराए जाने से संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिये हैं. इसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरे के द्वारा की जा रही है. जो वाहन मालिक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं या रेड लाइट जंप कर आगे बढ़ जा रहे हैं. उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरों में कैद की जा रही है और उनका ई-चालान किया जा रहा है.

तीन बार रेड लाइट क्रॉस करते ही लाइसेंस निलंबित होगा

संभागीय परिवहन विभाग के आरआई हरि ओम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक संभागीय परिवहन विभाग में रेड लाइट जंप सहित अन्य चार मामलों में भी ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त (रद्द) करने का नियम है. जिसके तहत संभागीय परिवहन विभाग तीन महीने के लिए चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर देता है. ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित होने पर चालक तीन महीने तक सड़क पर वाहन नहीं चला सकता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Driving license, Moradabad News, Traffic Police, Traffic rules, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : March 09, 2023, 19:41 IST



Source link