गाजियाबाद. दिल्ली एनसीआर से बाहर की ओर जाने वाले वाहन चालक जरूर ध्यान दें. उनके के लिए यह खबर जरूरी खबर है. ट्रैफिक पुलिस ने कार्तिक मेले को ध्यान में रखते हुए डायवर्जन प्लान लागू किया है जो आज से शुरू होकर 29 नवंबर तक चलेगा. इसलिए घर से निकलने से पूर्व रूट प्लान देखकर निकलें.
गाजियाबाद के एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है. इस वजह से एनएच-नौ से हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर के रास्ते लखनऊ की ओर जाने वाले भारी कमर्शिलय वाहनों पर आज से रोक लगा दी गयी है. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है, जो 29 नवंबर तक लागू रहेगा.
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार हापुड़ से एनएच- नौ के रास्ते गाजियाबाद की ओर आने वाले कमर्शियल वाहनों पर प्रतिबंध नहीं है. इसके अलावा गाजियाबाद से एनएच-नौ के रास्ते हापुड़, अमरोहा, लखनऊ की ओर जाने वाले भारी कमर्शियल वाहन डासना से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे अथवा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-91 का प्रयोग करते हुए बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, बबराला, बहजोई, चन्दौसी होते हुुए गंतव्य को जा सकेंगे.
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. हालांकि आवश्यकता पड़ने पर डायवर्जन प्लान में संशोधन किया जा सकता है.
.Tags: Ghaziabad News, Traffic Alert, Traffic PoliceFIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 09:34 IST
Source link