वैवाहिक कार्यक्रम से पहले मंडप में तैयारीकोरोना संक्रमण के दौर से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे मंडप, रिसोर्ट मालिकों को वैवाहिक सीजन में राहत मिलने की पूरी संभावना है. 14 नवंबर से शुरू होने वाले वैवाहिक सीजन में सभी मंडप और रिसोर्ट बुक हो चुके हैं. जिसको लेकर इस कारोबार से जुड़े लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.मेरठ:- कोरोना संक्रमण के दौर से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे मंडप, रिसोर्ट मालिकों को वैवाहिक सीजन में राहत मिलने की पूरी संभावना है. 14 नवंबर से शुरू होने वाले वैवाहिक सीजन में सभी मंडप और रिसोर्ट बुक हो चुके हैं. जिसको लेकर इस कारोबार से जुड़े लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. इस सीजन में काफी सुधार कर पाएंगे.
मंडप बुक तैयारियां शुरू14 नवंबर से वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे ऐसे में सभी मंडप और रिसोर्ट में साफ-सफाई से लेकर अन्य सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है. जिससे वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. इतना ही नहीं क्रोकरी से लेकर फूलों तक की बुकिंग अभी से शुरु हो गई है. मंडप व्यापारियों का कहना है कि गत वर्ष कोरोना वायरस के कारण शादियां जो हुई थी उसमें उत्साह नहीं था. वही शादियों में शासन द्वारा निर्धारित की गई लोगों की संख्या भी एक बड़ी मुसीबत बन गई थी. क्योंकि कम लोगों की संख्या होने के कारण बुकिंग तक कैंसिल हो गई थी.इस बार जो शादी होगी वह भरपूर उत्साह के साथ होगी .गौरतलब है कि 14 नवंबर से वैवाहिक समारोह शुरू होंगे जो 13 दिसंबर तक चलेंगे. इन दिनों में जितनी भी वैवाहिक तारीख पड़ी है सभी फुल हो चुकी है.
रिपोर्टविशाल भटनागरमेरठपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link