IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पास इस साल IPL 2023 का खिताब जीतने के बहुत अच्छे चांस हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पास एक ऐसा विस्फोटक बल्लेबाज है, जो उसे इस साल IPL का खिताब जिता सकता है. इस खिलाड़ी की विस्फोटक बल्लेबाजी से मैदान पर गेंदबाज भी कांप जाते हैं. ये खिलाड़ी दुश्मन टीमों को अकेले दम पर ही तबाह कर देता है. ये खिलाड़ी अपने दम पर RCB को हारी हुई बाजी भी जिता सकता है. कुल मिलाकर RCB को अब एक ऐसा मैच विनर मिल चुका है, जिसके लिए वह अभी तक तरसती रही है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
RCB को नंबर-4 के लिए मिला ये बेहद खतरनाक बल्लेबाज
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 गेंदों पर 77 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि उन्हें IPL की इस टीम और ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना पसंद है. मैक्सवेल ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाने के अलावा फाफ डु प्लेसी (39 गेंद में 62 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी. आरसीबी के 9 विकेट पर 189 रन के जवाब में राजस्थान की टीम छह विकेट पर 182 रन ही बना सकी.
चुटकियों में पलटता है हारे हुए मैच
मैक्सवेल ने कहा, ‘नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने में मुझे कोई परेशानी नहीं होती. मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए भी जल्दी विकेट गिरने के बाद इस नंबर पर बल्लेबाजी की है. RCB ने मुझे मैदान पर जाकर अपने मुताबिक बल्लेबाजी करने की छूट दी है.’ मैक्सवेल ने कहा, ‘मैं अच्छे फॉर्म के साथ यहां आया था. टीम ने मुझ पर भरोसा जताया, जिससे फर्क पड़ता है. नई गेंद थोड़ा रूक कर आ रही थी. इसलिए हमने तेजी से रन बनाने पर ध्यान दिया. मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने पावरप्ले को समाप्त किया, उसने बड़े स्कोर की नींव पड़ी. आखिरी ओवरों में हालांकि हमने तेजी से विकेट गंवाए.’
बेहतरीन बल्लेबाजी से 190 रन तक पहुंचाया स्कोर
RCB के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने भी मैक्सवेल और डु प्लेसी के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘टॉस के समय हम भी सोच रहे थे कि पहले बल्लेबाजी करें या नहीं क्योंकि पिच सूखा था, लेकिन हमें पता था कि बाद में दूधिया रोशनी में आखिरी 10 ओवरों में बल्लेबाजी मुश्किल होगी. मैक्सवेल और डु प्लेसी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. हमें लगा था कि इस पिच पर 160 रन काफी होंगे लेकिन वे टीम को 190 के करीब तक ले गए.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|