RCB vs CSK: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने के बाद अब रोमांचक मोड़ ले चुका है. पाइंट्स टेबल में भी टॉप की रेस शुरू हो गई है. 28 मार्च का इंतजार सभी फैंस को था जब चेपॉक स्टेडियम खचाखच भरा नजर आने वाला है. इस दिन आरसीबी और सीएसके की टीमों के बीच महाजंग होने वाली है. सभी की नजरें आरसीबी की जीत के 17 साल के इंतजार को खत्म करने के लिए अपने अनुभवी बल्लेबाजों पर टिकी होंगी.
सिर्फ एक बार जीती आरसीबी
चेपॉक में आरसीबी का रिकॉर्ड बेहद खराब नजर आता है. आरसीबी की टीम ने इस मैदान पर महज एक बार जीत दर्ज की. साल 2008 में टूर्नामेंट के पहले सीजन में इस टीम ने सीएसके को मात दी थी. उस टीम का हिस्सा विराट कोहली भी थे. आरसीबी के लिए जितना ट्रॉफी जीतना मुश्किल है उतना ही मुश्किल चेपॉक में चेन्नई को मात देना भी है. हमेशा की तरह चेन्नई स्पिनर्स की मददगार पिच पर विरोधी टीमों को पस्त करने को तैयार है.
स्पिनर्स की तैयार है फौज
सीएसके में स्पिनर्स की फौज तैयार दिख रही है. टीम के पास अनुभवी रविंद्र जडेजा हैं, वहीं अब रविचंद्रन अश्विन भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं. नूर अहमद को भी टीम का हिस्सा हैं. इस तिकड़ी ने हाल ही में मुंबई के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर जीत के साथ आगाज किया था. आरसीबी को भी पिच के हिसाब से अपनी टीम में कुछ अहम बदलाव करने होंगे.
ये भी पढ़ें… RR vs KKR: डि कॉक ने कर दिया चमत्कार… गगनचुंबी कैच के साथ किया खिलवाड़, देखते रह गए फैंस
दोनों ने जीत के साथ किया आगाज
आईपीएल 2025 का आगाज दोनों टीमों के लिए शानदार रहा. आरसीबी ने केकेआर को पहले ही मैच में मात दे दी थी, जिसमें विराट कोहली एक्शन में नजर आए थे. वहीं, सीएसके ने मुंबई को एकतरफा अंदाज में धूल चटाई थी. अब देखना होगा कि 28 मार्च को कौन सी टीम जीत का सिलसिला बरकरार रखती है.