IPL Gujarat Titans: आईपीएल 2025 से पहले एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 2022 में अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनने वाली गुजरात टाइटंस की टीम को नया मालिक मिलने वाला है. अहमदाबाद स्थित टोरेंट ग्रुप अब फ्रेंचाइजी में बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने के करीब है. वह सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स (आईरेलिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड) से टीम में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा. सीवीसी कैपिटल ने 2021 में टीम को खरीदा था.
टोरेंट ग्रुप को हरी झंडी मिलने का इंतजार
आईपीएल के इस सौदे को अब तक आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से हरी झंडी नहीं मिली है और टोरेंट ग्रुप को इसका इंतजार है. टोरेंट ग्रुप को आगामी सीजन से पहले नियंत्रण लेने की अनुमति मिल सकती है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च को होगी. बता दें कि गुजरात टाइटंस की टीम ने 2024 में कप्तान बदला था. उसके पहले कप्तान हार्दिक पांड्या टीम को चैंपियन बनाने के बाद वापस मुंबई इंडियंस से जुड़ गए थे. अब फ्रेंचाइजी को एक साल के बाद ही नया मालिक भी मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: ‘प्रोटोकॉल का पालन करना होगा…’ गंभीर को दिग्गज का ‘रेड अलर्ट’, फिर की गलती तो भुगतना पड़ेगा खामियाजा
पहले मिली थी असफलता
आईपीएल के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, “टोरेंट ग्रुप द्वारा दो-तिहाई स्वामित्व (67 प्रतिशत) लेने की बातचीत में हैय सीवीसी समूह के लिए एकमात्र मालिकों के रूप में लॉक-इन अवधि फरवरी 2025 में समाप्त होती है, जिसके बाद वे हिस्सेदारी बेचने के लिए स्वतंत्र हैं.” उन्होंने कहा, “टोरेंट समूह भारत में फार्मास्युटिकल क्षेत्र के सबसे बड़े नामों में से एक है और 2021 में जब बीसीसीआई ने दो नई टीमों के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं, तो उन्होंने सक्रिय रुचि दिखाई थी. स्वामित्व पैटर्न में किसी भी बदलाव के लिए बीसीसीआई की मंजूरी की आवश्यकता होती है, जो आने वाले दिनों में मिलने की उम्मीद है.”
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 9 हार और वर्ल्ड कप फाइनल का जख्म, अहमदाबाद में कुछ ऐसा है भारत का रिकॉर्ड, इंग्लैंड बचा पाएगा लाज?
2022 में टीम को मिली थी जीत
सीवीसी द्वारा बेची जा रही हिस्सेदारी के मूल्यांकन की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, वैश्विक निजी इक्विटी फर्म ने 2021 में टाइटंस का अधिग्रहण करने के लिए 5,625 करोड़ रुपये का निवेश किया था. हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम ने 2022 में खिताब जीता और 2023 में टीम उपविजेता रही थी. पिछले सीजन में शुभमन गिल के नेतृत्व वाली टीम आठवें स्थान पर रही थी.
आईपीएल में एंट्री की कोशिश
लगभग 41,000 करोड़ रुपये के मूल्यांकन वाला टोरेंट ग्रुप क्रिकेटिंग डोमेन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है. अपनी सहायक कंपनी टोरेंट स्पोर्ट्स वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से उसने 2021 में अहमदाबाद (4,653 करोड़ रुपये) और लखनऊ (4,356 करोड़ रुपये) फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाई थी. दो साल बाद ग्रुप ने उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में एक टीम खरीदने की कोशिश की थी.