Sports Top 5 News Story: खेल जगत में इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा मौजूदा एशिया कप टूर्नामेंट ही है. टीम इंडिया कल यानी कि बुधवार को एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग से भिड़ी थी. इस मैच में भारतीय टीम ने 40 रनों से जीत दर्ज कर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा एशिया कप में लगातार दूसरे जीत के बाद रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में सबसे सफल भारतीय कप्तानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस क्रम में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. एक रोचक खबर भी इसी बीच सामने आई जहां, हॉन्ग कॉन्ग के स्टार खिलाड़ी किंचित शाह ने भारत के खिलाफ मैच के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को पूरी दुनिया के सामने प्रपोज कर दिया. पढ़िए आज ही क्रिकेट जगत की ये 5 बड़ी खबरें.
1. T20 World Cup के लिए हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, पहली बार शामिल हुआ ये घातक खिलाड़ी
सिंगापुर में जन्में आक्रामक बल्लेबाज टिम डेविड को ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप की टीम में शामिल किया गया है जबकि सीनियर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भारत दौरे से विश्राम दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को टी20 विश्वकप और भारत दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया.
2. Asia Cup: रोहित ने कुछ ही महीनों में रचा इतिहास, कप्तानी के इस रिकॉर्ड में कोहली को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा ने बुधवार को यहां एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ 40 रन की जीत दर्ज करने के बाद टी20 फॉर्मेट में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान के रूप में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. शर्मा ने कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टी20 की कमान संभाली. उन्होंने 37 में से 31 मैच जीते हैं.
3. Asia Cup: मैच के बाद इस खिलाड़ी ने लूटी महफिल, मैदान में ही किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज
टीम इंडिया से हॉन्ग कॉन्ग मैच जरूर हार गई लेकिन इस टीम के स्टार खिलाड़ी किंचित शाह ने लाखों लोगों के दिल जीत लिए. किंचिंत ने मैच खत्म होने के बाद दर्शकों के बीच बैठी अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया. यह नजारा देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए और वो लोग तालियां भी बजाने लगे.
4. Asia Cup: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से खौफ में पाकिस्तान! माना जाता है हार्दिक से ज्यादा खतरनाक
पहले मैच में पाकिस्तान को मात देने के बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया ने हॉन्ग कॉन्ग को धोया. इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब बोला. सूर्यकुमार ने तो अपनी पारी से इस मैच की सूरत ही बदल दी. आने वाले समय में ये खिलाड़ी टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर साबित हो सकता है.
5. कोहली-सूर्या की आंधी में उड़ा हॉन्ग कॉन्ग, टीम इंडिया ने सुपर 4 में मारी धमाकेदार एंट्री
भारत ने सूर्यकुमार यादव की 26 गेंदों में 68 रनों की आक्रामक पारी और विराट कोहली के अर्धशतक से बुधवार को एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराकर सुपर चार में धमाकेदार एंट्री मारी है. एशिया कप 2022 में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है, उसने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था. ग्रुप बी से अफगानिस्तान सुपर चार में पहुंच चुकी है.