top contenders who can win orange cap in ipl 2024 shubman gill yashasvi jaiswal virat kohli | IPL: आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं 5 भारतीय, पहली गेंद से ही उड़ाते हैं चौके-छक्के

admin

top contenders who can win orange cap in ipl 2024 shubman gill yashasvi jaiswal virat kohli | IPL: आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं 5 भारतीय, पहली गेंद से ही उड़ाते हैं चौके-छक्के



IPL 2024 Top Contenders for Orange Cap: आईपीएल के अब तक 16 सीजन हो चुके हैं. हर आईपीएल सीजन में किसी न किसी भारतीय बल्लेबाज ने अपनी घातक बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है. अब तक हुए 16 आईपीएल सीजन में ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी ऑरेंज कैप जीतने में कामयाब रहे हैं. चाहे वह सचिन तेंदुलकर हों या विराट कोहली. शुभमन गिल हों या यशस्वी जायसवाल. इस बार भी कई भारतीय खिलाड़ी ऑरेंज कैप जीतने के दावेदार हैं. चलिए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप जीत सकते हैं.
यशस्वी जायसवालराजस्थान रॉयल्स के लिए आगामी आईपीएल सीजन में खेलने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ऑरेंज कैप जीतने की रेस में सबसे आगे हैं. वह पहली ही गेंद से ही बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत रखते हैं. उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में भी घातक बल्लेबाजी करते हुए 600 से ऊपर रन ठोक दिए थे. ऐसे में वह इस बार भी घातक प्रदर्शन कर ऑरेंज कैप की दावेदारी पेश कर सकते हैं.
शुभमन गिल
शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में घातक बल्लेबाजी करते हुए 890 रन ठोक दिए थे. इसमें 3 शतक भी शामिल थे. वह विराट कोहली के एक सीजन में बनाए गए सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने से कुछ रन दूर रह गए. शुभमन इन रनों के साथ ही आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप जीते. वह आईपीएल 2024 में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर ऑरेंज कैप अपने सिर सजा सकते हैं. इस बार गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान भी हैं.
ये भी पढ़ें : तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट ही नहीं, IPL में भी शतक जमा चुके हैं ये 5 भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली
विराट कोहली के नाम आईपीएल में कई ऐसे धांसू रिकॉर्ड हैं, जिनका आने वाले कई सीजन में टूटना लगभग नामुमकिन सा लगता है. कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा 7 शतक और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. वहीं, उनके नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है, जो उन्होंने 2016 में 973 रन बनाए थे. इस सीजन वह ऑरेंज कैप जीतने में भी कामयाब रहे. आईपीएल 2024 में भी कोहली ऑरेंज कैप जीत सकते हैं. पिछले आईपीएल में भी कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी.
ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स के घातक ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी इस सीजन ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं. उन्होंने पिछले सीजन कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 590 रन ठोक दिए थे. वह एक बार ऑरेंज कैप जीत भी चुके हैं. उन्होंने 2021 में 635 रन बनाकर अपने सिर ऑरेंज कैप सजाई थी. ऐसे में इस बार भी वह फिर से यही कमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : IPL में CSK के टॉप रन स्कोरर, इस नंबर पर हैं धोनी
ईशान किशन
मुंबई इंडियन के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन भी आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं. ईशान पहली ही गेंद से प्रहार करने में माहिर हैं. वह आईपीएल में कई बार मुंबई के लिए मैच विनिंग पारियां भी खेल चुके हैं. पिछले सीजन किशन के बल्ले से 454 रन निकले थे, जोकि टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 में खतरनाक साबित हो सकते हैं ये ओपनर बल्लेबाज
हर सीजन में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी
2023 – शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस) – 890 रन2022 – जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स) – 865 रन2021 – ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स) – 635 रन 2020 – केएल राहुल (पंजाब किंग्स) – 670 रन 2019 – डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) – 692 रन2018 – केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद) – 735 रन2017 – डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) – 641 रन2016 – विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर) – 973 रन2015 – डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) – 562 रन2014 – रॉबिन उथप्पा (कोलकाता नाइटराइडर्स) – 660 रन2013 – माइकल हसी (चेन्नई सुपर किंग्स) – 733 रन2012 – क्रिस गेल आरसीबी 733 61.08 160.74 7 1 1282011 क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर) – 608 रन2010 – सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस) – 618 रन2009 – मैथ्यू हेडन (चेन्नई सुपर किंग्स) – 572 रन2008 – शॉन मार्श (किंग्स इलेवन पंजाब) – 616 रन



Source link