टूंडला एसडीएम ने ग्राम पंचायतों में शुरू की नई पहल, ग्रामीणों को समस्याओं के लिए नहीं लगाने होंगे अधिकारियों के चक्कर

admin

टूंडला एसडीएम ने ग्राम पंचायतों में शुरू की नई पहल, ग्रामीणों को समस्याओं के लिए नहीं लगाने होंगे अधिकारियों के चक्कर

धीर राजपूत/ फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के ग्रामीण इलाकों के लोग अपनी समस्याओं को लेकर लोग अधिकारियों का चक्कर काटते रहते हैं. इसके बाद भी उनकी सुनवाई पूरी नहीं हो पाती है. इसी को देखते हुए फिरोजाबाद के टूंडला में एक नई पहल की शुरूआत की गई है. लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए पंचायत घर पर अधिकारियों को तैनात किया गया है, जिससे किसी भी ग्रामीण को समाधान के लिए बड़े अधिकारियों के पास न दौड़ना पड़े.

यहां पंचायत घर में लेखपाल और सचिव को टूंडला की हर पंचायत में जनसुनवाई के लिए लगाया गया है, जो लोगों की समस्या को सुनकर वहीं इसका निस्तारण करेंगे, जिससे किसी को भी अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

ग्राम पंचायत में ही होगा ग्रामीणों की समस्या का समाधानफिरोजाबाद की टूंडला तहसील के एसडीएम डॉ. गजेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में लोगों की काफी समस्यायें देखने को मिलती हैं, लेकिन उनके निस्तारण के लिए लोगों को अधिकारियों का चक्कर लगाना पड़ता है. इसके लिए एक नई पहल की शुरूआत की गई है कि टूंडला की हर ग्राम पंचायत पर लेखपाल और सचिव लोगों की समस्याओं को सुनेगे.इसके लिए एक रोस्टर भी जारी किया गया है.

लेखपाल और सचिव नहीं कर पाएंगे बहानाएसडीएम ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में जन सुनवाई के लिए एक समय भी निर्धारित किया गया है, जिससे समय से पहुंचकर लोग अपनी समस्या को बता सकें और फिर उसका निस्तारण भी कर सकें. वहीं, सभी ग्राम पंचायतों में जन सुनवाई की मॉनिटरिंग भी होगी, जिससे लेखपाल और सचिव कोई बहाना न बना सकें और लोगों की समस्याओं को निपटारा समय से करें. ऐसा पहले नहीं होता था, जिससे लोग काफी परेशान होते थे.

बड़े अधिकरियों के पास नहीं लगानी होगी दौड़एसडीएम ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के लोग अपनी समस्याओं को लेकर कभी तहसील तो कभी जिला मुख्यालय के लिए भागते हैं, लेकिन ग्राम पंचायत स्तर पर ही सुनवाई होने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा. इससे न केवल लोगों को दौड़ लगानी होगी, बल्कि समय की भी बचत होगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपना अन्य कार्य भी देख सकेंगे.
Tags: Firozabad News, Local18FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 12:26 IST

Source link