तूफानी सरोज ने महाकुंभ में भ्रष्टाचार के लगाए आरोप, बेटी की शादी पर बयान

admin

प्रिया सरोज के पिता का बड़ा आरोप, कहा- कुंभ की आड़ में हो रहा बड़ा भ्रष्टाचार

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 23, 2025, 07:17 ISTMahakumbh Mela 2025: समाजवादी पार्टी विधायक तूफानी सरोज ने महाकुंभ 2025 में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, कहा कि अधिकारी लूट मचा रहे हैं. उन्होंने शिक्षा और चिकित्सा सुविधाओं पर सरकार की गंभीरता पर सवाल उठाए. सा…और पढ़ेंGhazipur News: सपा विधायक तूफानी सरोज ने कुंभ में लगाया बड़े भर्ष्टाचार का आरोप हाइलाइट्समहाकुंभ 2025 में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गएविधायक तूफानी सरोज ने कुंभ में भ्रष्टाचार की बात कहीरिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी की चर्चा जारीगाजीपुर. जौनपुर के केराकत से समाजवादी पार्टी के विधायक तूफानी सरोज ने महाकुंभ को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कुंभ के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है और अधिकारी खुलेआम लूट मचा रहे हैं. तूफानी सरोज ने यह भी कहा कि सरकार शिक्षा और चिकित्सा की सुविधाओं को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार धर्म की आड़ में अपना भविष्य तलाश रही है.

इस दौरान, अपनी बेटी और जौनपुर सांसद प्रिया सरोज की क्रिकेटर रिंकू सिंह से शादी की चर्चा पर भी तूफानी सरोज ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हां, यह सच है कि शादी की बात चल रही है और दोनों पक्षों के बीच सार्थक बातचीत हो रही है. सपा विधायक तूफानी सरोज एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गाजीपुर के दुल्लहपुर पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: पूर्व विधायक सुभाष पासी गिरफ्तार, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन से ठगी का आरोप 

अखिलेश यादव ने कुंभ में कैबिनेट बैठक पर उठाए सवालगौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी महाकुंभ को लेकर सवाल उठा चुके हैं. अखिलेश यादव ने महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक को राजनीति करार दिया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में कैबिनेट बैठक कर राजनीतिक फैसले लेना सही नहीं है. अखिलेश यादव के आरोप पर दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पटाहक और केशव प्रसाद ने तीखा हमला किया. उन्होंने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को सनातन विरोधी भी बता दिया. योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें भी महाकुंभ में आकर संगम में डुबकी लगानी चाहिए.
Location :Ghazipur,Uttar PradeshFirst Published :January 23, 2025, 07:17 ISThomeuttar-pradeshप्रिया सरोज के पिता का बड़ा आरोप, कहा- कुंभ की आड़ में हो रहा बड़ा भ्रष्टाचार

Source link