Last Updated:January 18, 2025, 19:23 ISTPriya Saroj Rinku Singh News : मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोच और भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई की खबरों मीडिया में छाई हुई हैं. अब प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने इस रिश्ते की सच्चाई बताई है. उन्होंने कहा…और पढ़ेंजौनपुर की केराकत विधानसभा से सपा विधायक तूफानी सरोज ने मीडिया के सामने आए और प्रिया सरोज-रिंकू सिंह के रिश्ते का सच बताया….जौनपुर/अलीगढ़. भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई की चर्चा मछलीशहर की सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ सोशल मीडिया में छाई हुई है. इसी बीच जौनपुर मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज के पिता और जौनपुर की केराकत विधानसभा से सपा विधायक तूफानी सरोज मीडिया के सामने आए. उन्होंने प्रिया सरोज और रिंकू सिंह के बीच रिश्ते का सच सबको बताया.
तूफानी सरोज ने बताया, ‘प्रिया और क्रिकेटर रिंकू सिंह के बीच शादी के तय हो गया है. अभी सगाई नहीं हुई है. प्रिया और रिंकू सिंह के बीच एक साल से बातचीत चल रही थी. दोनों की रजामंदी को देखते हुए शादी तय हो गया है. सगाई की तारीख बच्चों के रजामन्दी और दोनों के प्रोफेशनल समय देखकर किया जाएगा. एक राजनीति में है जिसका सत्र चल रहा है. दूसरा क्रिकेटर है. परिवार में रिश्ते को लेकर बहुत खुशी है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मामला जो आप देख रहे हैं, वही है. अखबारों में आया है, टीवी पर आया है. बातें अभी प्रथम स्टेज पर है. दोनों बच्चे आपस में सहमत थे. दोनों ने कहा कि अगर परिवार सहमत होंगे तो हम लोग शादी के बंधन में बंधेगे. सगाई नहीं हुई है. केवल बातचीत हुई है और बातचीत सार्थक है. आगे जो होगा, आप सभी को पता चल जाएगा. दोनों के बीच पिछले एक साल से बातचीत चल रही है. अगर दोनों बच्चे सहमत हैं तो हम लोगों की भी रजामंदी है. दो दिन पहले रिंकू सिंह के पिता का फोन आया था.’
दोनों परिवार चाहते हैं कि यह रिश्ता हो : तूफानी सरोजकेराकत सीट से विधायक तूफानी सरोज ने कहा, ‘रिंकू सिंह अच्छे हैं और क्रिकेटर हैं. देश के लिए खेल रहे हैं. उनके पिता से बातचीत हुई है. शादी-विवाद की बातें होती रहती हैं परिवार में. इसी दौरान बात छानकर आई कि दोनों एकदूसरे से शादी करना चाहते हैं लेकिन परिवारों की रजामंदी चाहते हैं. रिश्ता अच्छा है. दोनों परिवार चाहते हैं कि यह रिश्ता हो.’
अलीगढ़ के एक बेहद साधारण परिवार में में रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्तूबर 1997 को हुआ था. उनके पिता खानचंद्र गैस एजेंसी पर सिलिंडर वितरण का काम करते थे. रिंकू सिंह ने गरीबी से जूझे. अपने पिता का हाथ बंटाया. 2017 में पहली बार उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब में आईपीएल में 10 लाख में खरीदा गया था. फिर केकेआर ने 80 लाख रुपये में 2018 में खरीदा. 2025 में केकेआर ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
Location :Jaunpur,Uttar PradeshFirst Published :January 18, 2025, 18:56 ISThomeuttar-pradeshतूफानी सरोज ने बताया प्रिया-रिंकू सिंह के रिश्ते का सच, बोले – ‘वो दोनों तो..’