लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज़ खुशनुमा है. यहां दोपहर के वक्त करारी धूप खिल रही है. तो शाम को हल्की ठंड़क का एहसास हो रहा है. हालांकि न्यूनतम तापमान दिन व दिन बढ़ रहा है. इसी बीच अब मौसम विभाग ने यूपी में बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने वाला है. यहां 20 और 21 मार्च यानी बुधवार और गुरुवार को कुछ जिलों में बारिश होने के आसार हैं, इसको लेकर मौसम विभाग ने कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया है. 20 मार्च बुधवार को प्रयागराज, संतरविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर, बलिया और मिर्जापुर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही 21 मार्च गुरुवार को भी इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं.
प्यार में नाकाम हुआ 48 साल का शख्स… फिर यूट्यूब से ली ट्रेनिंग… आगरा में बम रखने वाले के खुलासे से पुलिस भी दंग
पांच दिन कैसा रहेगा यूपी का मौसमउत्तर प्रदेश में आज और कल बारिश की संभावना जताई गई है. आने वाले तीन दिनों में मौसम खुला रहेगा. इसके बाद तापमान बढ़ने के साथ ही पसीने छुड़ाने वाली गर्मी पड़ने लगेगी. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अब आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का सामना करना पडे़गा. मंगलवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस पर रहा.
कहां कितना रहा तापमानप्रदेश में मंगलवार को हरदोई में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस, अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कानपुर में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस, अधिकतम 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस, अधिकतम 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक तापमान प्रयागराज में 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
.Tags: Mausam News, UP weather alert, Weather updatesFIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 07:26 IST
Source link