अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. वेलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है, दूसरा दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे पड़ेगा. अगर आप जिन्हें पसंद करते हैं उन्हें प्रपोज करने की पूरी प्लानिंग कर चुके हैं, तो लखनऊ से कुछ ही किलोमीटर दूर हसीनवादियों में अपने प्यार का इजहार करें. इस खास जगह पर ना तो आपके कोई परिवार का सदस्य पहुंच सकेगा और ना ही आपकी कोई दोस्त, यहां आप अपने पार्टनर के साथ फुर्सत के पल बिता सकते हैं.
यकीन मानिए इन हसीन वादियों में किया गया प्रपोजल चाह कर भी आपका प्रेमी या प्रेमिका मना नहीं कर पाएंगे. यह जगह देखने में जितनी रोमांटिक है उतनी धार्मिक भी है क्योंकि यहां मौजूद है ढाई सौ साल पुराना पेड़ जिसकी 11, 7, 21 या 51 परिक्रमा करने से और सिर्फ एक धागा बांधने से कहते हैं कि लोगों की जोड़ी बन जाती है. पुजारी कोमलानंद महाराज ने बताया कि अगर प्रेमी जोड़े यहां की परिक्रमा करते हैं तो उनकी जोड़ी 100 फीसदी बन जाती है.
इसीलिए खास है यह जगहयहां पर ढाई सौ साल पुराना एक ऐसा बरगद का पेड़ जिसके अंदर लोग घूमते हैं. इसकी शाखाएं अनगिनत हैं और लटें जमीन को छूती हैं. यह पेड़ ढाई एकड़ जमीन पर फैला हुआ है और इसके अंदर जाने पर यह महल जैसा लगता है. वहीं, इसके चारों ओर स्तंभ हैं. यह पेड़ बख्शी का तालाब में स्थित सिद्धपीठ मां चंद्रिका देवी से ढाई किलोमीटर दूर पर मंझी गांव में हरिवंश बाबा अक्षय वट आश्रम में मौजूद है. यहीं पर 300 साल पहले हरिवंश बाबा तपस्या करते थे.
ऊंट की सवारी लुभाती हैयहां के पुजारी कोमलानंद महाराज ने बताया कि बाबा चंद्रिका देवी मां के बड़े भक्त थे और उनके रोजाना दर्शन करते थे. जब वह बुजुर्ग हो गए तो वह मंदिर नहीं जा पाते थे. ऐसी मान्यता है कि चंद्रिका देवी मां ने उनको वहां साक्षात दर्शन देकर कहा था कि तुम मेरी पूजा आराधना यहीं से करो तो हरिवंश बाबा ने वहीं से तपस्या करना शुरू कर दी थी. इसके बाद उन्होंने जीवित ही यहीं पर समाधि ले ली थी. बाबा ने जहां समाधि ली थी. वहीं से इस अक्षय वट का जन्म हुआ था. अब इसकी जड़ें इतनी फैल गयी हैं कि ये खत्म कहां पर होती हैं यह किसी को नहीं पता है. मुख्य संरक्षक कोमलानंद पुजारी ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि जो भी चंद्रिका देवी दर्शन करने आता है अगर वह इस आश्रम में आकर अक्षय वट वृक्ष के दर्शन नहीं करता है तो उसके दर्शन अधूरे माने जाते हैं. यहां पर आने वाले लोगों को लुभाने के लिए ऊंट की सवारी भी उपलब्ध है, जो कि 200 मीटर तक कराई जाती है. जिसका किराया प्रति व्यक्ति 50 रुपए है.
.Tags: Local18, Lucknow news, UP news, Valentine Day SpecialFIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 17:43 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
Source link