Tomorrow meeting of ram mandir building construction committee will discuss the master plan of 70 acres nodaa

admin

Tomorrow meeting of ram mandir building construction committee will discuss the master plan of 70 acres nodaa



अयोध्या. अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर के चारों कोनों पर 4 मंदिरों का निर्माण होगा. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के चारों तरफ बनने वाले परकोटों के भीतर इन मंदिरों का निर्माण किया जाएगा. यह मंदिर किसके होंगे, अभी इस पर राम मंदिर ट्रस्ट कुछ निर्णय न होने की बात कह रहा है. हालांकि राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय कहते हैं कि राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक जो शुरू हुई है, उसमें इस बार राम मंदिर निर्माण के अलावा परिसर की 70 एकड़ जमीन के मास्टर प्लान पर चर्चा हो रही है. पहले दिन की बैठक में राम मंदिर निर्माण की चरणबद्ध स्थिति के अलावा पूरे राम जन्मभूमि परिसर में क्या-क्या और कहां निर्माण होना है, इस पर विचार-विमर्श हुआ.
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में ट्रस्ट के महासचिव और स्थानीय सदस्यों के अलावा लार्सन एंड टुब्रो और टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियर और विशेषज्ञ भी शामिल थे. मंगलवार को दूसरे दिन होने वाली बैठक में पूरे 70 एकड़ भूभाग में होने वाले निर्माण कार्यों पर गहन चर्चा होगी.
प्रत्येक महीने राम मंदिर निर्माण को लेकर अहम बैठक होती है. इस बैठक की अध्यक्षता श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों और भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा करते हैं. इसमें कार्यकारी संस्था के इंजीनियरों की मौजूदगी भी होती है. इसमें प्रथम चरण में राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण का जायजा ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा लेते हैं और उसके बाद द्वितीय चरण की बैठक सर्किट हाउस में होती है.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने परकोटा को लेकर बड़ी बात कही है. डॉ. अनिल मिश्रा ने कहा कि परकोटा का काम अभी चल रही है. फाइनल चर्चा चल रही है. परकोटे का जो स्वरूप है, उसमें कुछ मंदिर भी आएंगे. अभी बहुत डिटेलिंग नहीं है. मंदिर के चारों तरफ 4 मंदिरों के आकार बनाए जाएंगे. उसमें कौन से मंदिर होंगे, इस पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा जो भविष्य में होना है, उस पर अभी चर्चा हुई. मटेरियल कितना आना है, कितना आ गया है, अब तक कौन सी स्टेज पर कितने दिन में काम पूरा हो जाएगा – यह सब बार-बार रिव्यू करना पड़ता है. दूसरी बात 70 एकड़ का लैंडस्केप कैसा होगा, प्लांटेशन कैसा होगा, ऐसी बातों पर आज विस्तार से चर्चा हुई है. कल 70 एकड़ के मास्टर प्लान पर चर्चा होगी.

आपके शहर से (अयोध्या)

उत्तर प्रदेश

Ram Mandir: 70 एकड़ में मंदिर का कैसे हो रहा निर्माण, कैसा है मास्टर प्लान, जानें विस्तार से…

आखिर इस बढ़ती ठंड से रामलला को अस्‍थायी मंदिर में कैसे बचाएंगे पुजारी?

Ram Mandir: रामलला के दर्शनों के लिए नहीं बढ़ेगा समय, ट्रस्ट ने सिरे से खारिज की बात

दिल्ली से अयोध्या जाने में कितना समय लगेगा? रामलला के दर्शन करने हैं तो पढ़ें ये खबर

Ram Mandir: तय सीमा से लेट चल रहा राम मंदिर का निर्माण कार्य, जनवरी तक पूरा होगा राफ्ट का काम

Different Gift: राम के लिए 47 दिन में रामेश्वरम से अयोध्या तक की दौड़, भगवान को समर्पित किया ​कीर्तिमान

अयोध्या की सुरक्षा के लिए तैयार होगा हाईटेक सुरक्षा प्लान, दर्शन अवधि बढ़ेगी और बनेंगे नए मार्ग

चंपत राय बोले- अयोध्या में राम मंदिर के बुनियाद का काम पूरा हुआ, दिसंबर 2023 तक पूरा बनकर हो जाएगा तैयार

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर क्रेडिट वार जारी, सपा नेता ने महात्मा गांधी से की अखिलेश यादव की तुलना

फिर उठा कारसेवकों की मौत का मुद्दा, CM योगी से पीड़ित परिवारों को 1 करोड़ की सहायता व नौकरी की मांग

Ayodhya News : राम मंदिर के डिजाइन में चेंज, अब राफ्ट में होंगे 27 की जगह 9 मीटर चौड़े ब्लॉक

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Ayodhya News Today, Ayodhya Ram Mandir Construction, Sampat Rai



Source link