Tomato Price Hike : टमाटर और हरी सब्जी की कीमतों ने बिगाड़ा खाने का स्वाद, बरसात से कीमतों में आया उछाल

admin

Tomato Price Hike : टमाटर और हरी सब्जी की कीमतों ने बिगाड़ा खाने का स्वाद, बरसात से कीमतों में आया उछाल



आयुष तिवारी/कानपुर.पिछले सप्ताह हुई जबरदस्त बारिश के साथ ही हरी सब्जियों की कीमतों में तेजी आ गई है. इसके साथ ही लाल टमाटर की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल आया है. बरसात शुरू होते ही हरी सब्जियों का मौसम खत्म होने लगता है. उनकी कीमतों में तेजी आने लगती है. लेकिन पिछले सप्ताह हुई तेज बारिश के साथ ही हरी सब्जियां बहुत तेजी से खराब हुईं.बरसात में पहले हरी सब्जियों के पौधे जमीन पर गिर पड़े, इसके साथ ही वे सड़ने भी लगे हैं. किसानों के मुताबिक अब बरसात शुरू हो गई है तो हरी सब्जियों की कीमतों में और तेजी आएगी. फुटकर सब्जी विक्रेता मो. अकील बताते है कि बरसात का असर हरी सब्जियों पर नजर आने लगा है. सभी सब्जियों की दो गुणा या उससे भी ज्यादा है. थोक बाजार से ही कीमतें बढ़ी होने की वजह से फुटकर में भी कीमतें बढ़ाना मजबूरी है.बैंगलोर से आ रहा टमाटरसब्जी विक्रेताओं का कहना है कि कानपुर व इसके आसपास के जिलों में होने वाले टमाटर का उत्पादन कम हुआ है. जिसके कारण बाहरी राज्यों और बैंगलोर से टमाटर को मंडी मंगवाया जा रहा है. बाहर से टमाटर आने के कारण किराया भी अतिरिक्त लगा है. जिसके कारण मंडी में टमाटर का दाम बढ़ा हुआ है. थोक मंडी में 80 से 100 किलो टमाटर मिल रहा है. जिसे फुटकर में 100 से 120 रुपए तक बेच रहे हैं..FIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 21:46 IST



Source link