Tomato Flu: टोमैटो फ्लू ने पीलीभीत की बढ़ाई टेंशन, जिला अस्पताल में 20 बेड रिजर्व

admin

Tomato Flu: टोमैटो फ्लू ने पीलीभीत की बढ़ाई टेंशन, जिला अस्पताल में 20 बेड रिजर्व



रिपोर्ट- सृजित अवस्थी
पीलीभीत. देश से कोरोना और मंकीपॉक्स का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है कि एक नए संक्रमण ने दस्तक दे दी है. देशभर में टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) के कई मामले सामने आने लगे हैं. यह संक्रमण बच्चों में फैलता है. बीते दिनों यूपी की राजधानी में भी कई बच्चों में टोमैटो फ्लू के लक्षण पाए गए थे, जिसको लेकर शासन ने सतर्कता बढ़ाने की एडवाइजरी जारी की थी. ऐसे में यूपी के पीलीभीत में भी स्वास्थ्य महकमे ने सीएचसी और पीएचसी स्तर पर अलर्ट जारी किया है.
ऐहतियात के तौर पर पीलीभीत जिला अस्पताल में 20 बेड टोमैटो फ्लू के मामलों के लिए सुरक्षित किए हैं. यदि किसी भी बच्चे में इसके लक्षण दिखाई देते हैं या कोई पुष्टि होती है, तो उनको इसी वार्ड में आइसोलेशन में रखा जाएगा. हालांकि अभी तक पीलीभीत में ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन बीते कई दिनों से पीलीभीत जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या में खासा इजाफा देखने को मिल रहा है. मरीजों का यह आंकड़ा 1500 को पार कर रहा है. इन मरीजों में बड़ी संख्या बच्चों की भी है. ऐसे में टोमैटो फ्लू के फैलने का खतरा बढ़ गया है.
क्या हैं टोमैटो फ्लू के लक्षण?NEWS 18 LOCAL से खास बातचीत करते हुए जिला अस्पताल में तैनात डॉ. रमाकांत सागर ने बताया कि इस बीमारी में बच्चों को तेज बुखार, खांसी-ज़ुकाम, त्वचा में जलन, शरीर में छाले आदि की शिकायत रहती है. ऐसे में लोगों को बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. अगर किसी बच्चे में ऐसे लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क करना चाहिए.
सीएचसी स्तर पर निगरानी बढ़ी मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत के सीएमओ डॉ.आलोक कुमार ने बताया कि पीलीभीत जिले में अभी तक ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन शासन की एडवाइजरी के बाद सभी सीएचसी स्तर को निगरानी बढ़ाकर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Pilibhit newsFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 15:39 IST



Source link