मेरठ. दिल्ली-एक्सप्रेस-वे पर 25 दिसंबर से जनता को टोल देना पड़ेगा. एक्सप्रेस-वे से मेरठ से दिल्ली जाने पर यात्रियों को 140 रुपया टोल देना पड़ेगा. 23 दिसंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मेरठ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. 25 दिसंबर सुबह 8 बजे से एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा चालू हो जाएगा. एक्सप्रेस-वे बनने के पूरे 8 महीने बाद इस पर टोल वसूली शुरू होगी. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने टोल दरों पर मुहर लगा दी है. टोल प्लाजा पर 7 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं.
मेरठ से दिल्ली सराय काले खां तक कार, जीप या हल्के वाहनों के लिए 140 रुपये देने होंगे. इसके अलावा इंदिरापुरम तक 95 रुपये, डूंडाहेड़ा तक 75 रुपये, डासना तक 60 रुपये, रसूलपुर तक 45 रुपये और भोजपुर तक 20 रुपये देने होंगे. वहीं, हल्के वाणिज्यिक वाहन या हल्के माल वाहनों को सराय काले खां तक 225 रुपये देने होंगे. इसी क्रम में बस या ट्रक को मेरठ से सराय काले खां तक 470 रुपये देने होंगे.
कार से रसूलपुर सिकरोड से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश करते हैं तो सराय काले खां तक 95 रुपये, इंदिरापुरम तक 50 रुपये, डूंडाहेड़ा तक 30 रुपये, डासना तक 15 रुपये, भोजपुर तक 25 रुपये और मेरठ तक 45 रुपये का टोल देना होगा. मेरठ से चलने पर भोजपुर तक 20 रुपये, रसूलपुर सिकरोड तक 45 रुपये, डासना तक 60 रुपये, डूंडाहेड़ा तक 75 रुपये और इंदिरापुरम तक 95 रुपये देने होंगे.
हल्की कमर्शियल गाड़ियों को सराय काले खां और मेरठ के बीच उन पर 225 रुपये का टोल टैक्स लगेगा. वहीं बस और ट्रक के लिए मेरठ और सराय काले खां के बीच टोल टैक्स 470 रुपये लगेगा. मेरठ से दिल्ली के बीच अधिकतम टोल टैक्स 900 रुपये रखा गया है.
आपके शहर से (मेरठ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Delhi Meerut Expressway, Delhi-NCR News, Toll plaza, UP latest news
Source link