Today Weather Update: तबाही मचा कर लौट रहा मानसून, महाराष्ट्र में लोगों का बुरा हाल, UP-बिहार में जमकर बारिश, दिल्ली-NCR का जानें हाल

admin

Today Weather Update: तबाही मचा कर लौट रहा मानसून, महाराष्ट्र में लोगों का बुरा हाल, UP-बिहार में जमकर बारिश, दिल्ली-NCR का जानें हाल

Today Weather Update: मानसून की वापसी हो रही है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई. मुंबई, पुणे, पालघर और आसपास के इलाकों में जिलों में रेड अलर्ट जारी करना पड़ा. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र में भारी बारिश दर्ज की गई. वहीं, दिल्ली के हवा में भी काफी सुधार हुआ है. एक्यूआई लेवल 80 से नीचे पहुंच गया है यानी कि हवा की गुणवता में अप्रत्याशित रूप से सुधार देखी गई.

मौसम विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिसके वजह से आसपास के इलाकों में भारी बारिश दर्ज हुई है. मानसून का ट्रफ दिल्ली-एनसीआर वाले भाग से काफी दूर है, तो यहां ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, वीकेंड पर दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्के बूंदाबांदी के आसार हैं. दिल्ली में मानसून की गतिविधियां 29 सितंबर के बाद से बिल्कुल समाप्त हो जाएंगी. अगले 10 दिनों तक मौसम गर्म बना रहेगा. दिल्ली का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. वहीं, अक्टूबर के मध्य तक ठंड के मौसम की शुरुआत की संभावना है.

मौसम विभाग ने 8 सितंबर यानी कि आज के लिए मौसम का अपडेट जारी किया है. चूंकि, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है इसलिए इन राज्यों और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

आपको बताते चलें कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में 9 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, सिक्किम, तमिलनाडु और केरल के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में नॉर्थ ईस्ट इंडिया, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
Tags: IMD forecast, Weather UdpateFIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 06:40 IST

Source link