Today Weather Update: दिल्लीवालों चादर तैयार रखो, आज भी आसमान से बरसेगी आफत, IMD का अलर्ट, जानें UP-बिहार का हाल

admin

Today Weather Update: दिल्लीवालों चादर तैयार रखो, आज भी आसमान से बरसेगी आफत, IMD का अलर्ट, जानें UP-बिहार का हाल

Today Weather Update: मानसून धीरे-धीरे सिमटना शुरू हो गया है. मगर देश के उत्तरी और उत्तर पूर्वी राज्यों में इसका कहर जारी है. दिल्ली एनसीआर में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं. मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि आज यानी कि शनिवार को भी दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए आईएमडी ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली के मध्य और दक्षिणी भागों में दिनभर हल्की बारिश होती रही. दिल्ली के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया है.आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के पूर्वी भाग में लो प्रेशर बन रहा है. इसके वजह से बंगाल और उड़ीसा में मूसलाधार बारिश हो सकती है. आईएमडी ने दोनों राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं पूर्वोत्तर राज्यों नागालैंड मणिपुर त्रिपुरा असम मेघालय अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. IMD ने सभी सात राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड में आज यानी कि शनिवार को मूसलाधार बारिश की संभावना है. इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.आईएमडी के मुताबिक आज यानी कि शनिवार को छत्तीसगढ़ और बिहार में भी भारी बारिश हो सकती है. इसके वजह से इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि आज बारिश देश के पूर्वी हिस्सों में सिमटी हुई है और यहां मूसलाधार रहने की संभावना है. उत्तराखंड को छोड़कर के देश के अन्य हिस्सों में बारिश का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. आपको बताते चले कि आधा सितंबर बीत चुका है और मानसून ने भी अब अपना बोरिया बिस्तर समेटना शुरू कर दिया है. यानी कि मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है. इसके वजह से देश के उत्तर-पूर्वी और पूर्वोत्तर का राज्यों में भारी बारिश देखी जाती है.FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 06:16 IST

Source link