Today Weather: मानसून की वापसी अब अपने अंतिम दौर से गुजर रहा है. मगर, उत्तर और उत्तर पूर्वी राज्यों में बारिश ने तांडव जारी है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों और बिहार में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. पिछले एक हफ्तों से लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं. बिहार में उत्तरी जिलों और कोसी बेल्ट में आने वाले जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. उधर दिल्ली-एनसीआर में मानसूनी गतिविधियां खत्म होने से आसमान बिलकुल साफ रह सकता है.
आईएमडी ने बताया कि रविवार को उत्तर प्रदेश, सौराष्ट्र, बिहार और पूर्वी मध्य प्रदेश में 270 मिलीमीटर से लेकर 120 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. बारिश का यह दौर सोमवार को भी जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि कच्छ की खाड़ी और पूर्वी मध्य प्रदेश के पास एक खतरनाक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना रहा है, जिसकी वजह से आज भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग की पूर्वानुमान की माने तो अगले 5 से 6 दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की गतिविधि होने की संभावना है. विभाग ने बताया की अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, अगले एक सप्ताह के लिए उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत जैसे कि राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और तेलंगाना आदि राज्यों के लिए चेतावनी नहीं है. वहीं, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई.
मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को दक्षिण पूर्वी राज्य मेघालय, नगालैंड, त्रिपुरा, असम और मणिपुर भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं देश के अन्य भागों में मौसम का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. आईएमडी ने बताया कि उत्तरी राज्यों जैसे बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के हिस्सों में गरज तड़प के साथ बारिश होने की संभावना है. नेपाल में भारी बारिश होने की वजह से वहां से निकलने वाली नदियां उफान पर हैं. भारी बारिश की वजह से बिहार में जल प्रलय का खतरे ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. 56 साल में यह पहली है कि कोसी बैराज के ऊपर से पानी बह रहा है. निचली इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है क्योंकि कभी भी खतरा दस्तक दे सकता है.
वहीं, दिल्ली-एनसीआर में मानसूनी गतिविधियां लगभग खत्म हो गई हैं. सोमवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 5 अक्टूबर तक आसमान साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि सितंबर महीने में दिल्ली एनसीआर में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में सितंबर में औसत बारिश सामान्य से 57% अधिक दर्ज हुई. वहीं इस मानसून सीजन के दौरान जून से लेकर के अब तक दिल्ली में 1029.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई, जो की सामान्य से 61% अधिक है.
Tags: IMD alert, IMD forecast, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 05:52 IST