रिपोर्ट : पीयूष शर्मा
मुरादाबाद. देश में पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए पेट्रोल-डीजल वाहनों के बजाय इलेक्ट्रिक व्हीकल को बेहतर विकल्प बताया जा रहा है. इसके लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें ई-वाहन (E-Vehicle) को लेकर नई-नई योजनाएं भी ला रही हैं. इनमें इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहन राशि के अलावा कई प्रकार की ऋण की सुविधा और छूट भी शामिल हैं. यही वजह है कि लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) खरीदने के लिए आगे आ रहे हैं.
जल्द ही आप अपने डीजल और पेट्रोल के वाहन को ई-वाहन में परिवर्तित करा सकेंगे. इसके लिए द ऑटोमेटिक रिसर्च ऑफ इंडिया ने मानक तैयार किए हैं. यह पूरी तरह से प्रमाणित होगी. केंद्रीय रोड एवं परिवहन मंत्रालय ने देश के वाहनों पर स्टैंडर्ड स्थापित करने के लिए द आटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया को निर्धारित किया है. इसके तहत एआरएआई के अधिकारियों ने परिवहन विभाग के आरटीओ, एआरटीओ को बैटरी से संचालित वाहनों के संबंध में ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दी है. इसमें बताया गया है कि डीजल और पेट्रोल वाहनों को अब ई-कार, ई-रिक्शा, ई-बाइक में परिवर्तित किया जा सकता है.
बाजार में जल्द उपलब्ध होगी किट
अभी ई वाहनों के लिए बाजार में किट उपलब्ध नहीं है. किट उपलब्ध कराने वाली कंपनी को भी एआरएआई से प्रमाण पत्र लेना होगा. शीघ्र ही बाजार में वाहनों के लिए किट उपलब्ध हो जाएगी. केंद्र सरकार ई वाहन बाजार को तेजी के साथ बढ़ाने की तैयारी में है. इसी कारण केंद्र की तरफ से प्रदेश के परिवहन विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है.
दोपहिया वाहन बाजार को बड़ा करना
वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि सरकार का लक्ष्य बस से लेकर दोपहिया वाहन बाजार को बड़ा करना है. ताकि पेट्रोलियम पदार्थ पर निर्भरता कम की जा सके. संभागीय निरीक्षक प्राविधिक हरिओम ने बताया कि न्यूज 18 लोकल को बताया कि द ऑटोमेटिक रिसर्च ऑफ इंडिया ने मानक तैयार किया है. बहुत जल्दी इसको अप्रूवल मिल जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: E-Vehicle, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 20:50 IST
Source link