तलाक का शोर… उधर युजवेंद्र चहल का चल रहा ‘ब्रोमांस’, BIG BOSS 18 अय्यर के साथ आए नजर

admin

तलाक का शोर... उधर युजवेंद्र चहल का चल रहा 'ब्रोमांस', BIG BOSS 18 अय्यर के साथ आए नजर



Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों तलाक के शोर में घिरे हुए हैं. चहल और धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो किया, जिसके बाद मुद्दा तूल पकड़ गया. हालांकि, इस मुद्दे पर दोनों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए. अब चर्चाओं के बीच चहल का ब्रोमांस देखने को मिला है. चहल को टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 के सेट पर स्पॉट किया गया. वह बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और घरेलू क्रिकेटर शशांक सिंह के साथ इस शो का हिस्सा बने.
पंजाब के लिए खेलेंगे तीनों प्लेयर्स
तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे. मेगा ऑक्शन में चहल को पंजाब की टीम ने 18 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. चहल का वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. श्रेयस अय्यर के साथ चहल मस्ती करते नजर आए. दोनों के बीच ब्रोमांस देख फैंस तरह-तरह की बातें बनाते दिखे. 
चहल ने उड़ रही खबरों पर दिया ये रिएक्शन
धनश्री के साथ रिश्ते में खटास के चर्चे पर सभी को चहल के जवाब इंतजार था. स्टार क्रिकेटर ने 10 जनवरी को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के जरिए सभी जवाब दे दिए. चहल ने सभी फैंस को धन्यवाद देते हुए भावुक पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा कि वह फैंस के अटूट प्यार के लिए आभारी हैं. लेकिन कुछ दिन से उड़ रही खबरों से उन्हें काफी ठेस पहुंची है. चहल ने कहा कि ये खबरें सच भी हो सकती हैं और नहीं भी. उन्होंने खुद को एक बेटा, भाई और दोस्त बताया लेकिन उन्होंने इशारा किया कि वह अब किसी के पति नहीं हैं.
ये भी पढ़ें… विराट-रोहित के संन्यास होड़ के बीच रवींद्र जडेजा ने चौंकाया, एक पोस्ट से मची खलबली, फैंस पूछ रहे सवाल
आरजे के साथ स्पॉट हुए थे चहल
तलाक की खबरों के बीच चहल आरजे महविश के साथ स्पॉट हुए थे. उन्हें चेहरा छिपाते हुए देखा गया था. लेकिन इस मामले पर महविश ने भी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि खबरें बेबुनियाद हैं. वह अपना नाम इन सब चीजों से दूर रखना चाहती हैं और कोई दोस्त भी हो सकता है. 



Source link