तिरुपति लड्डू विवाद: अयोध्‍या राम मंदिर के मुख्‍य पुजारी ने मठों से कर डाली बड़ी अपील, पूर्ण प्रतिबंध की मांग – tirupati laddu controversy ayodhya ram temple cheif priest acharya satyendra das big appeal

admin

तिरुपति लड्डू विवाद: अयोध्‍या राम मंदिर के मुख्‍य पुजारी ने मठों से कर डाली बड़ी अपील, पूर्ण प्रतिबंध की मांग - tirupati laddu controversy ayodhya ram temple cheif priest acharya satyendra das big appeal

अयोध्या. राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने देशभर में बेचे जा रहे तेल और घी की शुद्धता पर सवाल उठाते हुए गुरुवार को इनकी जांच की मांग की है. उन्‍होंने कहा कि देवताओं को चढ़ाया जाने वाला प्रसाद मंदिर के पुजारियों की देखरेख में ही तैयार किया जाना चाहिए. आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में दिए जाने वाले लड्डू प्रसादम को बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घी में पशु की चर्बी की मिलावट को लेकर उठे विवाद के बीच दास का यह बयान आया है. तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद पर टिप्पणी करते हुए आचार्य सत्येंद्र दास ने सभी प्रमुख मठों और मंदिरों में बाहरी एजेंसियों द्वारा तैयार किए जाने वाले प्रसाद पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

आचार्य सत्‍येंद्र दास ने कहा, ‘तिरुपति बालाजी के प्रसाद में वसा और मांस के इस्तेमाल को लेकर विवाद पूरे देश में बढ़ रहा है. संत और भक्त दोनों ही इस पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं.’ देश के सभी मठों और मंदिरों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि देवताओं को चढ़ाया जाने वाला प्रसाद मंदिर के पुजारियों की देखरेख में ही तैयार किया जाना चाहिए. उन्होंने देशभर में बिक रहे तेल और घी की शुद्धता की जांच की जरूरत दोहराई और आरोप लगाया कि प्रसाद में मांस और चर्बी मिलाकर देश के मठों और मंदिरों को अपवित्र करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश चल रही है.

‘मैं सनातन धर्म को लेकर गंभीर हूं’, तिरुपति लड्डू विवाद पर प्रकाश राज को पवन कल्याण ने दिया जवाब

क्षमायाचना अनुष्‍ठानतिरुपति प्रसादम (लड्‌डू) विवाद को लेकर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्‌डी ने 28 सितंबर को मंदिरों में क्षमायाचना अनुष्ठान करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति प्रसादम को लेकर झूठे दावे करके पाप किया है. जगन मोहन ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वे भी इस क्षमायाचना अनुष्ठान में भाग लें. बता दें कि मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जगन मोहन रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अब आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम ने क्षमायाचना अनुष्‍ठान करने की बात कही है.

सीएम नायडू का संगीन आरोपCM चंद्रबाबू नायडू ने 18 सितंबर को आरोप लगाया था कि YSR कांग्रेस सरकार में तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी वाला वनस्पति तेल और फिश ऑयल मिलाया गया था. इसके अगले दिन TDP ने एक लैब रिपोर्ट दिखाकर अपने आरोपों की पुष्टि होने का दावा किया था. इसके बाद आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण ने 22 सितंबर को प्रायश्चित के लिए 11 दिन का उपवास रखा. पवन ने कहा, ‘मुझे अफसोस है कि मैं मिलावट के बारे में पहले क्यों नहीं पता लगा पाया. मैंने भगवान से क्षमा मांगी, इसके लिए प्रायश्चित करूंगा.’
Tags: Ayodhya News, National News, Tirupati balajiFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 21:26 IST

Source link