जयपुर: न्यूजीलैंड के रेगुलर कप्तान केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टिम साउदी (Tim Southee) ने कीवी टीम की अगुवाई की. मैच के बाद उन्होंने कहा कि शुरुआत में उनके गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग नहीं की, जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा
पावरप्ले में तैयार हुई भारत की जीत की स्क्रिप्ट
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 50 रन जुटाकर 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की. भारत ने पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाए.
मिडिल ओवर्स में कीवी टीम ने की कोशिश
हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने बीच के ओवरों में वापसी की और चीजों को बहुत करीब बना दिया, लेकिन शुरुआती स्पीन ने टीम इंडिया (Team India) की जीत में अहम योगदान दिया.
आखिरी ओवर तक खिंचा मैच
टिम साउदी (Tim Southee) ने कहा, ‘जिस तरह से हमने गेंद के साथ शुरुआत की, वह वैसी नहीं थी जैसा हम चाहते थे. लेकिन, हमने बीच के ओवरों में अच्छा किया, जिससे मैच आखिरी ओवर तक गया, हमने अच्छी टक्कर दी.
यह भी पढ़ें- पापा की तरह नाम रोशन करेंगे इन 3 इंडियन क्रिकेटर्स के बेटे! भारतीय टीम की दहलीज पर दे रहे हैं दस्तक
इन बल्लेबाजों ने भारत को जिताया
रोहित शर्मा (48), यादव (62) और ऋषभ पंत (17) की नाबाद की शानदार पारियों की वजह से एक रोमांचक मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज की. तीसरे नंबर पर आए सूर्यकुमार यादव ने अपने कप्तान के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की.
DO NOT MISS: A SKY special lights up Jaipur @surya_14kumar creamed 6⃣ fours & 3⃣ sixes and played a fantastic knock in the chase. #TeamIndia #INDvNZ @Paytm
Watch his innings
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021