Tim Seifert wreaked havoc hit 4 sixes in Shaheen Afridi one over Watch video New Zealand vs Pakistan 2nd T20I | 6,6,6,6…न्यूजीलैंड के खूंखार बल्लेबाज ने निकाल दी शाहीन अफरीदी की हेकड़ी, दिन में दिखाए तारे, Video

admin

Tim Seifert wreaked havoc hit 4 sixes in Shaheen Afridi one over Watch video New Zealand vs Pakistan 2nd T20I | 6,6,6,6...न्यूजीलैंड के खूंखार बल्लेबाज ने निकाल दी शाहीन अफरीदी की हेकड़ी, दिन में दिखाए तारे, Video



New Zealand vs Pakistan 2nd T20I: न्यूजीलैंड ने मंगलवार को 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ एक और शानदार जीत हासिल की. उसने मंगलवार (18 मार्च) को ड्यूनेडिन में बारिश से प्रभावित मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. बारिश के कारण यह मैच 15-15 ओवरों का कर दिया गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 135/9 का स्कोर बनाया. जवाब में न्यूजीलैंड ने इसे आसानी से हासिल कर लिया. उसने 13.1 ओवरों में 5 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच को जीत लिया.
शाहीन ने 3 ओवर में लुटाए 31 रन
पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की तरह पाकिस्तानी गेंदबाज कीवी टीम के खिलाफ चुनौती का सामना करने में नाकाम रहे. यहां तक कि टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज कहे जाने वाले शाहीन अफरीदी की भी जमकर धुनाई हुई. पहले मैच में शाहीन ने 2 ओवर में 17 रन लुटाए थे. दूसरे टी20 में उनका प्रदर्शन इससे भी खराब रहा. उन्होने 3 ओवर में 31 रन दे डाले. इनमें से 24 रन तो एक ही ओवर में बने. शाहीन कीवी बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए.
साइफर्ट ने शाहीन को धो डाला
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने शाहीन के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग की और उनके एक ही ओवर में 4 छक्के ठोक दिए. इनमें से एक छक्का तो  119 मीटर लंबा था. न्यूजीलैंड ने 136 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए थे. तीसरे ओवर में शाहीन अफरीदी गेंदबाजी करने आए. साइफर्ट ने उन्हें दिन में तारे दिखा दिए.
ये भी पढ़ें: ICC ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, न्यूजीलैंड से हार के बाद इस खिलाड़ी पर ठोका जुर्माना
एक ओवर में 4 छक्के
साइफर्ट ने पहली और दूसरी गेंद पर छक्का मारा. इसके बाद शाहीन ने तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं दिया. उन्होंने चौथी बॉल पर दो रन दिए. साइफर्ट फिर से स्ट्राइक पर थे. उन्होंने पांचवीं और छठी बॉल पर छक्का मारकर सबको चौंका दिया. शाहीन ने एक ओवर में 26 रन दे दिए. यहां से न्यूजीलैंड की ओर मैच झुक गया. कीवी  टीम ने 4 ओवर में अपने 50 रन पूरे कर लिए और फिर मैच को 13.1 ओवर में ही जीत लिया.
 
 
— FanCode (@FanCode) March 18, 2025
 
ये भी पढ़ें: IPL में खेलने को तरस रहे पाकिस्तानी, अब तक 11 का ही सपना हुआ पूरा, देख लें नाम और रिकॉर्ड
साइफर्ट और एलेन ने मारे 5-5 छक्के
न्यूजीलैंड के लिए टिम साइफर्ट ने 22 गेंद पर 45 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं, फिन एलेन 16 गेंद पर 38 रन बनाए. उनके बल्ले से भी पांच छक्के निकले. मार्क चैपमैन 1 और जेम्स नीशम 5 रन बनाकर आउट हुए. डेरिल मिचेल ने 14 गेंद पर 14 रन बनाए. मिचेल हे 16 गेंद पर 21 और कप्तान माइकल ब्रेसवेल 2 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 3 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए. मोहम्मद अली, खुशदिल शाह, जहानदाद खान को 1-1 सफलता मिली.



Source link