Tim Bresnan On T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के 8वें संस्करण का आयोजन अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होना है. इसके लिए सभी देशों ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा 2 बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. वहीं, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने एक-एक बार ये खिताब जीता है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर टिम ब्रेसनन ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने उन चार टीमों के नाम बताए हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं.
इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर टिम ब्रेसनन ने कहा, ‘एशिया कप के मैचों को नहीं देखा, लेकिन उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार माना. ब्रेसनन ने कहा कि भारत के अलावा टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम अंतिम चार में पहुंच सकती है.
भारत को हल्के में नहीं सकते
उन्होंने कहा, ‘आप भारत को हल्के में नहीं ले सकते. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें खिताब जीतने की दावेदार होंगी. भारत और पाकिस्तान के पास भी अच्छा मौका होगा. श्रीलंका ने एशिया कप में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में अंदाजा लगाना मुश्किल है कि किस दिन कौन कैसा प्रदर्शन करेगा.’
इंग्लैंड टीम है संतुलित
इंग्लैंड की टीम में जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे, लेकिन ब्रेसनन ने कहा कि जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीमों में एक है. उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम का बल्लेबाजी क्रम शानदार है. अगर हमारे तेज गेंदबाज फिट रहते है तो यह टीम के लिए अच्छा होगा. इंग्लैंड ने हर विभाग को मजबूत किया है.’