Tilak Varma World Record: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर तिलक वर्मा इन दिनों रनों की आग उगल रहे हैं. चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मैच में तिलक वर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी. तिलक वर्मा की तूफानी 72 रन की नाबाद पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मैच में 2 विकेट से हरा दिया. पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत अब 2-0 से आगे हैं. तिलक वर्मा ने 55 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए. तिलक वर्मा ने इसी के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.
तिलक वर्मा ने रच दिया इतिहास
तिलक वर्मा ने बिना आउट हुए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. तिलक वर्मा ने बिना आउट अविश्वसनीय तरीके से 318 रन बना लिए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन के नाम दर्ज था, जिन्होंने बिना विकेट खोए 271 रन बनाए थे. तिलक वर्मा ने बिना आउट हुए लगातार चार टी20 इंटरनेशनल पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. तिलक वर्मा ने इस दौरान विराट कोहली (258), संजू सैमसन (257), रोहित शर्मा (253) और शिखर धवन (252) को भी पीछे छोड़ दिया है.
(@mufaddal_vohra) January 25, 2025
टी20 इंटरनेशनल में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
तिलक वर्मा ने अपनी पिछली 4 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 107*, 120*, 19* और 72* रन के स्कोर बनाए हैं. तिलक वर्मा ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 55 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा ने अकेले दम पर भारत को पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त दिला दी और बिना आउट हुए टी20I में उनके 318 रन हो गए. तिलक वर्मा से पीछे न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन हैं.मार्क चैपमैन ने बिना आउट हुए टी20 इंटरनेशनल में 271 रन बनाए थे. मार्क चैपमैन के बाद इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर (240), एरॉन फिंच (240) और डेविड वॉर्नर (239) का नाम आता हैं.
टी20 इंटरनेशनल मैचों में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन (फुल मेंबर देश)
– 318* तिलक वर्मा (107*, 120*, 19*, 72*)
– 271 मार्क चैपमैन (65*, 16*, 71*, 104*, 15)
– 240 एरॉन फिंच (68*, 172)
– 240 श्रेयस अय्यर (57*, 74*, 73*, 36)
– 239 डेविड वॉर्नर (100*, 60*, 57*, 2*, 20)