तिलक वर्मा के नाम जुड़ा ये ‘अनोखा रिकॉर्ड’, IPL इतिहास में सिर्फ चौथी बार हुआ है ऐसा| Hindi News

admin

तिलक वर्मा के नाम जुड़ा ये 'अनोखा रिकॉर्ड', IPL इतिहास में सिर्फ चौथी बार हुआ है ऐसा| Hindi News



IPL 2025, LSG vs MI: लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने शुक्रवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हरा दिया. यह एक रोमांचक मैच था, जिसमें अंतिम ओवरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. इस दौरान मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने का फैसला भी काफी चर्चाओं में रहा.
तिलक वर्मा के नाम जुड़ा ये ‘अनोखा रिकॉर्ड’
तिलक वर्मा इस मैच में पूरी लय में नहीं थे और तेज स्ट्राइक के साथ बैटिंग भी नहीं कर पा रहे थे. मुंबई इंडियंस (MI) ने ऐसे में 20वें ओवर में तिलक वर्मा को रिटायर आउट कर दिया गया और उनकी जगह पर मिशेल सेंटनर को बैटिंग के लिए बुलाया गया. हालांकि, यह फैसला भी कुछ खास नहीं रहा क्योंकि अंत में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. कप्तान हार्दिक पांड्या 16 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे.
IPL इतिहास में सिर्फ चौथी बार हुआ है ऐसा
रिटायर आउट आईपीएल इतिहास में बहुत ही कम बार देखा गया है. यह केवल चौथा ऐसा मामला था, जब कोई खिलाड़ी आईपीएल में रिटायर आउट हुआ. इससे पहले रविचंद्रन अश्विन साल 2022 में वानखेड़े में रिटायर आउट हुए थे. वह मैच भी लखनऊ सुपर जाएंट्स के ही खिलाफ था. अथर्व तायडे भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 2023 IPL सीजन में ऐसे आउट हुए थे. साई सुदर्शन भी उसी सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहमदाबाद में रिटायर आउट हुए थे.
अश्विन भी लिस्ट में शामिल
इन चार खिलाड़ियों की पारियों पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि तिलक वर्मा द्वारा 23 गेंदों पर 25 रनों की खेली गई पारी चेज के हिसाब से धीमी थी. अश्विन को भी 19वें ओवर में जब ऐसे आउट किया गया, तो वह भी 23 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे थे. साई सुदर्शन भी 19वें ओवर में जब आउट हुए, तब 31 गेंदों पर 43 रन बनाकर खेल रहे थे. अथर्व का केस थोड़ा अलग था, क्योंकि उनको 15 ओवर के बाद ही रिटायर आउट कर दिया गया. वह उस समय 42 गेंदों पर 55 रन बनाकर खेल रहे थे.
नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के नाम रहे हैं पिछले चार ‘रिटायर्ड आउट’
वहीं, एक और दिलचस्प फैक्ट यह भी है कि तिलक वर्मा से पहले, फ्रेंचाइजी लीगों में जो आखिरी 4 खिलाड़ी रिटायर्ड आउट हुए थे, वे सभी नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के थे. इसमें जो क्लार्क (अबू धाबी केआर), रोस्टन चेज (अबू धाबी केआर), अलीशान शराफु (अबू धाबी केआर) और ड्वेन ब्रावो (ट्रिनबागो केआर) शामिल हैं. फिलहाल तिलक वर्मा का रिटायर आउट मुंबई इंडियंस के पक्ष में कम और विवादों में अधिक रहा है, क्योंकि टीम को हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर, यह एमआई के खिलाफ एलएसजी की 7 मैचों में छठी जीत थी. तीन जीत इकाना स्टेडियम में आई हैं. एमआई को केवल एक जीत 2023 सीजन में एलिमिनेटर में मिली थी.



Source link