Tilak Varma World Record: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में इंग्लैंड के खिआफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रही भारतीय टीम को लगातार दूसरे मुकाबले में जीत मिली. चेन्नई में हुए 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत की 2 विकेट से जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा, जिन्होंने आखिरी ओवर तक खड़े रहकर भारत को फंसे हुए मैच में जीत दिलाई. तिलक वर्मा ने न सिर्फ इस मुकाबले में भारत को जिताया, बल्कि नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर से एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी नाम कर लिया.
तिलक ने इंग्लैंड से छीनी जीत
166 रनों का टारगेट देने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने एक समय मैच में पूरी तरह से पकड़ बना ली थी. एक के बाद एक भारत के स्टार बल्लेबाजों को आउट कर उनका टॉप ऑर्डर को ध्वस्त दिया. लेकिन तीन नंबर पर बैटिंग करने आए तिलक तो जीत दिलाने की ही ठान कर आए थे. एक तरफ खूंटा गाड़कर बैटिंग करते हुए तिलक ने मैच को आखिरी ओवर तक लेकर गए. इस बीच उन्हें जहां मौके मिले बड़े शॉट्स भी लगाए, जिससे अर्धशतक भी पूरा किया. आखिरी ओवर में चार गेंद रहते हुए तिलक ने विजयी चौका लगाकर जीत दिला दी. उनकी नाबाद 72 रनों की पारी में 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. इस गेम चेंजिंग प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल, तिलक वर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो डिसमिसल के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पिछली चार पारियों से वह नाबाद ही हैं. उन्होंने 107*, 120*, 19*, 72* रनों की पारियां खेली हैं. इन पारियों को मिलाकर उनके कुल 318 रन हो गए हैं. तिलक वर्मा दो डिसमिसल के बीच इस फॉर्मेट में 300 रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन हैं, जिन्होंने 271 रन बनाए.
टी20 इंटरनेशनल मैचों में दो बार आउट होने के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (फुल मेंबर टीमें)
318* – तिलक वर्मा (107*, 120*, 19*, 72*)271 – मार्क चैपमैन (65*, 16*, 71*, 104*, 15)240 – एरॉन फिंच (68*, 172)240 – श्रेयस अय्यर (57*, 74*, 73*, 36)239 – डेविड वार्नर (100*, 60*, 57*, 2*, 20)
भारत ने 2-0 से बनाई बढ़त
टीम इंडिया की सीरीज में 2-0 से बढ़त हो गई है. अगला मुकाबला जीतने के साथ ही टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. अगले तीन मुकाबले राजकोट, पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे. यह मुकाबले क्रमशः 28 जनवरी, 31 जनवरी और 2 फरवरी को होंगे. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से होगी.