सृजित अवस्थी/पीलीभीत. बीते दो दिनों से पूरे उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश हो रही है. पीलीभीत में भी जमकर बरसात हुई. वहीं 2 मई को दिन भर हुई लगातार बारिश के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए 3 मई को बंद कर दिया गया है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व बीते कुछ सालों में पर्यटकों के बीच काफी फेमस हुआ है. यहां बढ़ती बाघों की संख्या के चलते उत्तर भारत के प्रमुख टाइगर रिजर्व में शुमार हो गया है.
ऐसे में पर्यटन सत्र की शुरुआत होने के बाद से ही पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बड़ी संख्या में पर्यटकों की आमद दर्ज की जा रही है. दरअसल, अन्य अभ्यारण के मुकाबले पर्यटकों को पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ के दीदार होने की संभावना काफी अधिक रहती है. यही कारण है कि आए दिन यहां बाघ के सफारी रूट पर चहलकदमी करते फोटो, वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख कर पर्यटक यहां की ओर आकर्षित होते हैं.
कुछ दिनों तक बारिश की संभावनाबीते दो दिनों से पीलीभीत में मूसलाधार बरसात देखने को मिल रही है. ऐसे में पर्यटकों व की वन्यजीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन ने रिजर्व को तीन मई को बंद करने का ऐलान किया है. वहीं पर्यटकों के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के दरवाज़े खुलेंगे, इसका निर्णय मौसम को देखते हुए लिया जाएगा. मौसम जानकारों के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट है. ऐसे में कुछ दिनों के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र ठप होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
मौसम तय करेगा की कब खुलेंगे दरवाजेअधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि बारिश को देखते हुए पर्यटकों के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व को बन्द किया गया है. इसके वापस खुलने की तारीख का निर्णय मौसम के अनुसार किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, Tiger reserve, UP news, Wildlife news in hindiFIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 21:22 IST
Source link